UP Election 2022: सीएम योगी आज करेंगे भदोही का दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
सीएम योगी आज भदोही का दौरा करेंगे. इस दौरे पर वह भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी को भदोही के ज्ञानपुर में साल 1996 से जीत नहीं पाई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज भदोही का दौरा करेंगे. इस दौरे पर वह भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके अलावा सीएम 373 करोड़ की तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम जनसभा व शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद बीजेपी के नेताओं व विधायकों के साथ बैठक करेंगे. भदोही के ज्ञानपुर से विधायक बाहुबली नेता विजय मिश्रा है जो फ़िलहाल आगरा के सेंट्रल जेल में बंद है.
1996 से भाजपा को नहीं मिली है यहां जीत
भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विजय मिश्रा पिछले चार बार से विधायक हैं, 2017 का विधानसभा चुनाव निषाद पार्टी से जीते थे उससे पहले 2012,2007,2002,में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीते थे- 1996 से इस सीट पे भजपा नहीं जीत सकी है इसलिए इस सीट पर सीएम का विशेष फोकस है इसलिए सीएम यहां आज जनसभा कर भाजपा के लिए माहौल बनाएंगे.
सीएम योगी ने किया स्मार्टफोन और लैपटॉप देने का एलान
भदोही के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुल्तानपुर में आयोजित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के दौरान हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के अंत से प्रदेश के युवाओं के बीच फ्री टैबलेट और लैपटॉप देने का एलान किया है. सीएम ने सुल्तानपुर में हुए इस कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए हमारी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप देना शुरू कर देगी. सीएम योगी का यह एलान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी देने के बाद आया है.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: वृंदावन कुंभ में होने वाले हुनर हाट में 100 दस्तकार लेंगे हिस्सा, 10 नवंबर से होगा आयोजन