UP Election 2022: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होना है, लेकिन अयोध्या में जिलाधिकारी नीतीश कुमार के आवास के बोर्ड का रंग बदल दिया गया. यह बोर्ड पहले भगवा हुआ करता था और अचानक आज बोर्ड को हरा कर दिया गया. सियासी हल्कों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. 


डीएम आवास की हो रही मरम्मत
दरअसल डीएम आवास इस समय अस्थाई रूप से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में हैं. डीएम आवास जर्जर हो जाने के कारण उसकी मरम्मत हो रही है और डीएम आवास इस समय पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गया है. जिस समय डीएम आवास पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट हुआ उस समय बोर्ड का रंग भगवा रखा गया था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक बोर्ड का रंग बदल कर हरा कर दिया गया.


क्या हैं इसके सियासी मायने
आखिर इसके क्या मायने निकाले जाएं, लेकिन डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हमारा आवास इस समय पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में अस्थाई रूप से है. जिसका बोर्ड अचानक पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हरा रंग कर दिया.


PWD अधिकारियों ने कही ये बात
डीएम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि उनके बोर्ड का रंग पहले से हरा होता था, इसलिए हरा कर दिया गया. यह तो थी डीएम की सफाई लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसे नाजुक वक्त में जब प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और अभी दो चरण मतदान के बाकी हैं, ऐसे में डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलना क्या कुछ कहता है. क्योंकि योगी सरकार का रंग भगवा था और अखिलेश सरकार का रंग हरा माना जाता है. हालांकि डीएम नीतीश कुमार पसोपेश की अवस्था में है और सारा करा धरा पीडब्ल्यूडी के सिर पर थोप रहे हैं.


10 मार्च को होगा फैसला
सवाल ये भी उठता है कि ऐसे नाजुक वक्त में पीडब्ल्यूडी विभाग ने ऐसा कदम क्यों उठाया. ऐसे कदम को चुनाव आयोग भी संज्ञान में ले सकता है. वहीं समाजवादी पार्टी के खेमे में खुशियां भी दिखाई दे रही हैं. हालांकि कोई बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन उनके चेहरे काफी कुछ बयां कर रहे हैं. खैर यह तो 10 मार्च को चलेगा कि प्रदेश में किसकी सरकार आ कि प्रदेश में किसकी सरकार जा रही है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आजमगढ़ का भी होगा 'नामकरण', सीएम योगी ने बताया क्या होगा नया नाम


UP Election: छठे चरण को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- BJP महंगाई की बात क्यों नहीं कर रही?