UP Assembly Election 2022: एबीपी न्यूज़ की मुहिम को एक और असर हुआ है. कांग्रेस के कैंपेन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ को रद्द कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. कांग्रेस पार्टी की तरह से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अगली सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है.
मैराथन में भगदड़ मचने से तीन लड़कियां मामूली रूप से घायल हो गयीं थी
बता दें कि बीते दिन कांग्रेस द्वारा बरेली में आयोजित 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ में भगदड़ मचने से तीन लड़कियां मामूली रूप से घायल हो गयीं थी. सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि मैराथन दौड़ के दौरान घायल हुई तीन लड़कियों को जिला अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा, ''किस कारण से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई, वहां बड़ी संख्या में बच्चे कैसे इकट्ठा हुए और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कैसे अनुमति दी गई? इन सब पहलुओं की जांच की जाएगी.''
पांडेय ने बताया कि इस आयोजन के लिए 200 बच्चियों को इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी लेकिन इससे कहीं ज्यादा छात्राएं आयोजन में शामिल हुईं. घायल बच्चियों का प्राथमिक उपचार कराया गया. शहर के बिशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बरेली जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्राएं इकट्ठा हुई थीं. आयोजकों ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया, लेकिन आरोप है कि मैदान में क्षमता से अधिक छात्राएं एकत्रित हुईं.
यह भी पढ़ें-