Imran Pratapgarhi Campaign In UP: उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कई शहरों में लगातार तूफानी जनसंपर्क और रोड शो कर रहीं हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला सोनकर के प्रचार में बुधवार को जालौन पहुंचे. जहां पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चाय बेचने वाले ने देश को बेच दिया 'ये कैसा चौकीदार है'.  


शायराना अंदाज में किया प्रचार


दरअसल, यूपी में दूसरे चरण के बाद 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता जनसभाएं कर रहें हैं. वहीं जालौन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने जालौन पहुंचकर उरई और कालपी में जनसभा की. इस दौरान वह लोगों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते नजर आए. उन्होंने अपनी शायरी के अंदाज से लोगों का दिल जीता और वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से लोगों ने उनका स्वागत किया. इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने संबोधन की शुरुआत अपने शायरी के अंदाज से की जिसमें उन्होंने कहा कि 'कीमत तो बहुत बढ़ गई धान की लेकिन बेटी विदा न हो सकी किसान की' 


इसके बाद उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार विकास की बात न करते हुए लोगों को असली मुद्दों से भटका रही है. सरकार हिजाब की आड़ में चुप रही हैं. बीजेपी सरकार में युवाओं के ऊपर लाठियां बरसाई गईं. उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस में सरेआम बेटी को जला दिया गया. यूपी की लड़ाई सत्ता की नही बल्कि तानाशाही सरकार के खिलाफ है. इस सरकार में लोगों का रोजगार घट गया और मंहगाई बेतहाशा बढ़ गई. सरकार ने रेल से लेकर हवाई अड्डे तक बेंच दिए.


Ujjain: महाकाल के गर्भगृह में आम भक्तों को सशर्त प्रवेश की मिली इजाजत, जान लें नियम और शर्तें


पीएम मोदी पर बोला जुबानी हमला


पीएम मोदी पर हमला करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मोदी जी ने 2014 में कहा था कि देश की चाबी मेरे हाथों में, अब वही देश को नीलाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जो मुफ्त राशन देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसलों को अन्ना पशु चौपट कर रहे हैं. बीजेपी मंत्री के पगलाये बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. वहीं, सपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल को बिना हाथों को छुए नहीं चलाया जा सकता हैं, इसलिए यह साफ हो गया हैं कि यूपी में कांग्रेस के बिना कोई सरकार नहीं बनने वाली.


UP Election 2022: मंच से पुलिसकर्मियों पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - 'ऐ पुलिसवालों क्यों कर रहे हो तमाशा'