UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय, जनता ने बना लिया मन
UP Elections: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर के दौरे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दौरा सौगात देने का नहीं हैं, बल्कि चुनावी जनसभा का है.
![UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय, जनता ने बना लिया मन UP Election 2022 Congress leader ajay kumar lallu in pryagraj targeted bjp over pretext of meeting the victims of the mass murder ANN UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय, जनता ने बना लिया मन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/f8a84f510e04073f487131cc0208c702_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही समय है लेकिन जातिगत वोटों के समीकरण को साधने के लिए सभी सियासी दलों ने अपने अपने हथकंडे आजमाने शुरू कर दिए हैं. सपा और रालोद जहां पश्चिमी यूपी में जनसभा करके गठबंधन की घोषणा की है, तो वहीं गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज के फाफामऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड के मृतकों के श्रद्धांजलि सभा के बहाने दलितों को साधने की कोशिश की है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर के दौरे को लेकर भी निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा है कि प्रधानमंत्री का दौरा सौगात देने का नहीं हैं, बल्कि वह चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को पता चल गया है कि सूबे की सरकार फेल हो चुकी है. आगामी चुनाव में जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. अजय लल्लू ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है, चाहे जितने सौगात देने की कोशिश करें.
श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों से अजय कुमार लल्लू ने आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है. श्रद्धांजलि सभा के जरिए अजय कुमार लल्लू ने दलितों को साधने की कोशिश की है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज के फाफामऊ में हुए दलित परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा किया है. मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें दूरबीन से भी अपराधी नहीं दिख रहें हैं. लेकिन प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की घटना हो या फिर प्रदेश के दूसरे जगहों पर हुई घटना, साफ हो गया है कि सरकार अपराध पर रोक थाम करने में विफल है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: महिलाओं के लिए कल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगी प्रियंका गांधी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)