UP Election 2022: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- इस बार हमारी सरकार आ रही है
UP Elections: यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर आदमी को मुसीबत में अब्बाजान, अम्मीजान और भाईजान याद आते हैं. पांच साल में बीजेपी ने कुछ किया नहीं तो अब्बाजान, अम्मीजान, भाईजान और पाकिस्तान याद आ रहा है. कारण साफ है कि ये महंगाई छुट्टा जानवर का जवाब नहीं दे सकते, ये बता नहीं सकते कि पांच साल उन्होंने क्या किया.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना के चलते लाखों लोग मर गए बिना इलाज बिना ऑक्सीजन के, इसका जवाब नहीं है. मैं दावे से कहता हूं कि पहला दूसरा और तीसरे चरण के जो चुनाव हुए हैं इसमें बीजेपी बहुत पीछे चली गई है और ये सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा. 10 मार्च को बीजेपी का जाना तय है और कांग्रेस सेकुलर फोर्सेज का आना तय है.
अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कही ये बात
अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, 'अमित शाह और सांसद संगमलाल गुप्ता दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं. अमित शाह कहते हैं कि 12वीं पास कर इंटर में एडमिशन लो उसके बाद टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा. तो संगमलाल कहते हैं कि देश को बीजेपी मुक्त करूंगा, ये दोनों लोग कितने पढ़े लिखे लोग हैं, कितने जहीन है इसी से अंदाजा लगा लीजिए.' उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 12वीं और इंटर का अंतर नहीं पता तभी तो चीन हजारों किमी कब्जा कर लिया. कई शहीद कर गया लेकिन इन 56 इन्चियों हिम्मत नहीं हुई कि चीन के खिलाफ एक शब्द बोल सके तो ये काबिलियत है. लड़की हूं लड़ सकती हूं के असर पर बोले जबरदस्त असर पड़ रहा है. 50 प्रतिशत महिलाएं और 65 प्रतिशत युवा एकजुट हो गया है और प्रियंका जी सरकार बनाने जा रही हैं. उतनी सीटे मिलने जा रही हैं जितने में सरकार बन जाएगी.'
ये भी पढ़ें-
Ghazipur : गाजीपुर पुलिस के हाथ चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या की कोशिश, ट्रक लूट के मामले में थी तलाश