Priyanka Gandhi Rally in Gorakhpur: कांग्रेस (Congress) महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका गांधी आज गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली करेंगी. रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में होने वाली प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्वास भी दिलाएंगी. साथ ही प्रियंका की प्रतिज्ञा रैली का उद्देश्य कार्यकताओं में जोश भरना भी है. माना जा रहा है कि इस रैली में कांग्रेस लाखों की भीड़ जुटाने वाली है.
रैली में शामिल होंगे कांग्रेस के कई दिग्गज
दोपहर एक बजे होने वाली प्रियंका गांधी की इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज जुटेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, सुप्रिया सिंह, श्रीनेत समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता गोरखपुर पहुंच रहे हैं.
लल्लू बोले- ये बदलाव की आंधी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि 2022 के चुनाव को देखते हुए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि ये बदलाव की आंधी हैं, जिसका नाम प्रियंका गांधी है. उन्होंने कहा कि यहां पर जितने भी विकास के काम दिखाई दे रहे हैं, वो कांग्रेस की सरकार में किए गए हैं. लल्लू ने कहा कि रैली में लाखों की भीड़ जुटने वाली है. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ये रैली काफी सफल होगी. लल्लू ने दावा किया कि बीजेपी 30 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी.
1 नवंबर तक चलेगी प्रतिज्ञा यात्रा
बता दें कि कांग्रेस ने 23 अक्टूबर से प्रदेशभर में 'प्रतिज्ञा यात्रा' निकाली है. प्रतिज्ञा यात्रा एक नवंबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: