UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह आज 3 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खबरे हैं कि बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. बता दें कि आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल के पडरौना के रहने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरपीएन सिंह का भी नाम शामिल था.


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर ये कहा


वहीं आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “हमें नहीं पता वे कौन सी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. ये सत्य की लड़ाई है और शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है. जो जा रहा है उसको शुभकामनाएं देंगे. मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस में रहकर कोई भी व्यक्ति बिल्कुल अलग विचारधारा वाली पार्टी में जा सकता है. ऐसा कोई कायर ही कर सकता है.”


आरपीएन सिंह 1996 से 2009 तक पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे


बता दें कि कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह ओबीसी से आते हैं. इनका जन्म 25 अप्रैल 1964 को हुआ था. आरपीएन सिंह को पडरौना का राजा साहब कहा जाता है. वह 1996 से लेकर 2009 तक कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे. साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुशीनगर ( तत्कालीन पडरौना लोकसभा ) से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. इसके अलावा आरपीएन सिंह यूपीए 2 सरकार में रोड एवं ट्रांसपोर्ट, पेट्रोलियम एवं गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं. 2009 लोकसभा चुनाव में आरपीएन ने यूपी में तत्कालीन बसपा सरकार के क़द्दावर नेता व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को हराकर लोकसभा पहुंचे थे.  


ये भी पढ़ें


कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, यूपीए सरकार में थे मंत्री


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां