UP Election 2022: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 89 उम्मीदवारों की सूची में 37 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी दूसरी लिस्ट की तरह इस लिस्ट में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी रखी है. 


अब तक इतने उम्मीदवार उतारे
कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 255 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है.


पहली और दूसरी सूची में इतने प्रत्याशी घोषित
इससे पहले कांग्रेस ने 20 जनवरी को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. इससे पहले, पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था.


40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का किया था ऐलान
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे.


ये भी पढ़ें


UP Election: बिजनौर में किसानों के बीच पहुंचे राकेश टिकैत, बीजेपी के लिए कह दी ये बड़ी बात


Republic Day: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ऐसे मना गणतंत्र दिवस, DM ने लोगों से की ये अपील