कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुरवा विधानसभा सीट से मशहूर शायद मुनव्वर राणा की बेटी को टिकट दिया है. मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा इमरान राणा उन्नाव सदर से टिकट मांग रही थीं लेकिन कांग्रेस ने यहां से आशा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था जिसके बाद उरूसा ने सदर सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. 


उरूसा इमरान राणा सदर सीट पर प्रचार प्रसार कर रहीं थी. यहां उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी अभिनव कुमार और बीजेपी प्रत्याशी पंकज गुप्ता के साथ था. लेकिन पुरवा सीट से टिकट मिलने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है दरअसल इस सीट पहले ही सपा से उदय राज यादव, बीएसपी से विनोद त्रिपाठी और बीजेपी से अनिल सिंह चुनावी मैदान में हैं. 


उरूसा के पास 50 लाख रुपये के हैं गहने



  • पुरवा सीट से पिछले 42 सालों से कांग्रेस की जीत नहीं हुई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस इस बार यहां से जीतने में कामयाब होती है या नहीं. सदर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया.

  • चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के मुताबिक उरूसा के पास 30 हजार रुपये कैश है इसके अलावा बैंक अकाउंट में एक लाख बीस हजार रुपये जमा है.

  • उरूसा इमरान राणा के नाम पर तीन गाड़ियां हैं. 12वीं तक की पढ़ाई की हुईं उरूसा के पास 50 लाख रुपये के गहने हैं. उनके ऊपर महामारी अधिनियम के तहत लखनऊ में एक मुकदमा भी दर्ज है. 


मुनव्वर राणा की तीनों बेटियां है राजनीति में


मुनव्वर राणा की तीन बेटियां सुमैया, फौजिया और उरूसा हैं.  साल 2019 में सीएए प्रोटेस्ट के दौरान तीनों बेटियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. बाद में सुमैया और उरूसा कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर लिया. हालांकि बाद में सुमैया सपा में शामिल हो गईं वहीं उरूसा अब भी कांग्रेस में हैं.   


यह भी पढ़ें


UP Election 2022: AIMIM से नामांकन करने के बाद भावुक हुए बबलू सिंह राठौर,जानें- क्या कहा?


UP assembly election 2022: यूपी के चुनावी जंग में अब CM नीतीश भी चलाएंगे तीर! पार्टी ने चौथे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट