UP Election 2022: यूपी में इतने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, जानें- महिला और पुरुष वोटर्स की संख्या
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है. वहीं राज्य में पिछली बार कुल मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 थी जो अब बढ़कर 15,02,84005 हो गयी है.
UP Election 2022: यूपी में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. थोड़ी देर में चुनाव आयोग इन चुनावों की तारीख की घोषणा भी करने वाला है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के सबसे राज्य में कितने मतदाता हैं.
पिछली बार से बढ़ी मतदाताओं की संख्या
पिछली बार उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 थी जो अब बढ़कर 15,02,84005 हो गयी है. इनमें से 24,03,296 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. महिला पुरुष मतदाताओं की बात करें तो राज्य में पुरुष मतदाता कुल 8,04,52,736 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिलाओं की संख्या 6,98,22,416 हैं और प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर के वोटर हैं.
सूची में जोड़े गए नए नाम
इस बार सूची में कुल 52,80,882 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए. नए मतदाताओं में 23,92,258 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28,86,988 हैं. वहीं 1,636 मतदाताओं ने खुद को थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत कराया है. इन आंकड़ों के हिसाब से नए नामों में इस बार महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबलें कहीं ज्यादा. वहीं निर्वाचन अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि फिलहाल राज्य में कुल 1,74,351 मतदान केंद्र हैं.
21.40 लाख वोटरों का नाम लिस्ट से हटा
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 18-19 आयुवर्ग के कुल 14,66470 नए नाम जोड़े गए हैं. जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 फीसदी है. जबकि 21.40 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, जिनमें से कुछ ऐसे है जो अब इस दुनिया में नहीं रहे या फिर किसी और जगह शिफ्ट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-