UP Election 2022: बीजेपी से अयोध्या में प्रत्याशी उतारे जाने की कयास को लेकर के लगातार सरगर्मियां तेज हैं. हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजू दास सांसद लल्लू सिंह के पुत्र विकास सिंह महापौर और ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के नामों की अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही है. सत्य क्या है यह तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ही जानेगा लेकिन राम मंदिर निर्माण को लेकर के उत्साहित राम भक्त संत महंत और अयोध्या वासी अयोध्या से किसी राम भक्त के ही चुनाव लड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं.


राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार के पक्ष में अयोध्या के संत महंत उतर पड़े हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि कभी रामलला के मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा रहे बाबरी पक्ष के पक्षकार मरहूम हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी विनय कटियार के लिए अयोध्या से चुनाव लड़ाये जाने की मांग कर रहे हैं. बताते चलें कि विनय कटियार ने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी है. अयोध्या से कई बार सांसद रहे और राम मंदिर के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाते हुए समर्पण भी किया. राम मंदिर मामले में चल रही न्यायालय प्रक्रिया में उनको मुलजिम भी बनाया गया था वह विवादित ढांचे के विध्वंस में आरोपी थे जिसका फैसला अभी जल्द ही न्यायालय से आया और उन्हें बरी किया गया है.


तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने विनय कटियार को टिकट दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि मैं अपना पक्ष निष्पक्ष रखना चाहता हूं विनय कटियार ने रामलला के लिए जो किया है वह कोई भी नहीं कर सकता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अगर सबसे योग्य कोई चेहरा अयोध्या से बीजेपी की तरफ से है तो वह विनय कटियार है. परमहंस दास ने कहा कि अगर विनय कटियार को बीजेपी अयोध्या से टिकट देती है तो हम सभी साधु संतों को प्रसन्नता होगी और हम पार्टी से अपेक्षा भी रखते हैं कि विनय कटियार को अयोध्या से टिकट दिया जाए.


दिगंबर अखाड़ा के ठीक सामने सिद्ध पीठ दंत धवन कुंड के पूर्वज महंतों ने भी राम मंदिर आंदोलन के लिए बलिदान दिया है. राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली रही दिगंबर अखाड़ा में शलाका पुरुष स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के दंत धवन कुंड के तत्कालीन महंत ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी. अब उस पीठ के महंत विवेक आचारी ने कहा मुख्यमंत्री अब गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या से सबसे उपयुक्त चेहरा विनय कटियार हैं. अगर अयोध्या से विनय कटियार चुनाव लड़ते हैं तो उनका मैं स्वागत और समर्थन करता हूं. महंत विवेक आचारी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के लिए बहुत बड़ा योगदान विनय कटियार ने दिया है. राम मंदिर निर्माण में विनय कटियार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. दंत धवन कुंड के महंत विवेक आचारी ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हुए कहा कि अगर अयोध्या से विनय कटियार चुनाव लड़ते हैं तो यह बहुत उत्तम होगा और अयोध्या के लिए बहुत ही महान कार्य होगा.


वहीं कभी राम मंदिर आंदोलन को लेकर के बीजेपी और विनय कटियार के धुर विरोधी रहे स्वर्गीय हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी बीजेपी से अपील कर रहे हैं कि विनय कटियार को टिकट दिया जाए अयोध्या के विकास के लिए विनय कटियार को टिकट दिए जाना जरूरी है. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास चाहिए विनय कटियार को अयोध्या से टिकट मिलना चाहिए. अगर विनय कटियार को टिकट मिलता है तो अयोध्या का विकास भी होगा. इकबाल अंसारी ने कहा कि विनय कटियार के संत महंत और स्थानीय लोगों में संबंध बहुत ही अच्छे हैं. विनय कटियार के पक्ष में मांग करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि मुसलमान भी चाहता है कि विनय कटियार अयोध्या से चुनाव लड़े इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या से ऐसा नेता होना चाहिए जो अयोध्या के विकास की बात करें अयोध्या का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए सभी गुण विनय कटियार में हैं. उन्होंने कहा कि अगर विनय कटियार अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो हिंदू और मुसलमान दोनों उनका सपोर्ट करेंगे. 


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम


UP Election 2022: ओवैसी की पार्टी ने इन दलों के साथ किया गठबंधन, बताया सत्ता का 'फ्यूचर प्लान'