UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह देवबंद की अनाज मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदारों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की. वहीं गृह मंत्री के आगमन को लेकर देवबंद के लोगों का क्या कहना था इसी पर हमारे संवाददाता बलराम पांडे ने लोगों से खास बातचीत की....


अमित शाह के दौरे से बदला देवबंद का माहौल


गृह मंत्री के आगमन को लेकर देवबंद के लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए उनका कहना था कि गृहमंत्री आज उनके घर चल कर आए और उनसे वोट देने की अपील की. गृह मंत्री से मिलकर लोग काफी ज्यादा खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के आगमन के बाद देवबंद में चुनावी माहौल बदल गया है और जो माहौल 2017 में था वही माहौल देवबंद में एक बार फिर नजर आ रहा है.


गृह मंत्री के आने से महिलाओं में दिखा उत्साह


अमित शाह को देखने भारी तादाद में लोग पहुंचे जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. एबीपी गंगा ने महिलाओं से बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि आखिरकार अमित शाह से मिलकर उन्हें कैसा लगा. उन्होंने कहा अमित शाह जी से वो मुलाकात तो नहीं कर पाए लेकिन उन्हें देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई कि उनका गृहमंत्री उनके बीच में आया है.कुछ महिलाएं तो ऐसी दिखीं जो अपने बच्चों और बहू को लेकर अमित शाह से मिलने पहुंची. लेकिन वो अमित शाह से नहीं मिल पाई फिर भी वो काफी ज्यादा खुश थी. उनका कहना था कि देश सुरक्षित हाथों में है. बहन बेटियां बीजेपी सरकार में महफूज हैं. इसलिए वो एक बार फिर बीजेपी सरकार को ही लाना चाहेंगे.


सपा और रालोद गठबंधन पर लोगों ने साधा निशाना


कुछ बुजुर्ग महिलाएं तो योगी और मोदी की तारीफ करते नहीं थकी. उन्होंने कहा हम अपने घर से छोले में फूल लेकर आए थे और उन पर फूल बरसाने के बाद अब दूध लेकर जा रहे हैं. ताकि घर में चाय बनाकर परिवार के साथ पीते हुए अमित शाह जी के बारे में चर्चा कर सकें. वहीं सपा और रालोद गठबंधन पर भी लोगों ने जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा बेरोजगारी और महंगाई सिर्फ एक शगुफा है. दरअसल युवा अगर मेहनत करेगा तो उसे रोजगार और नौकरी जरूर मिलेगी इसमें सरकार क्या कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात, बोले- मुश्किल होगी आगे की सियासी राह


Punjab election 2022: पंजाब की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल ने रखा अपना प्लान, जानिए क्या हैं 10 गारंटी