UP Elections 2022: केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, बोले- 2022 में फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी बीजेपी
UP Elections 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी कम से कम 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने बोला कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है.
![UP Elections 2022: केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, बोले- 2022 में फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी बीजेपी UP Election 2022: Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya claims to have won more than 300 seats in the assembly elections UP Elections 2022: केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, बोले- 2022 में फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/1c7db009ba52d6c0a2246100419ae0f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Elections 2022: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगले चुनावों में बीजेपी कम से कम 300 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
'300 से ज्यादा सीटों पर होगी जीत'
मथुरा वाले बयान से विवादों में रहे केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जिसमें गोरखपुर के कार्यक्रम समेत गंगा एक्सप्रेस-वे समेत अन्य आयोजनों को लेकर चर्चा हुई. वहीं उन्होंने दावा किया कि हम एक बार फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.
'मुंगेरीलाल के सपने देख रहा विपक्ष'
यही नहीं मौर्य ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वहीं वसीम रिजवी के धर्म परिवर्त को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उनका स्वागत है उन्होंने दोबारा हिन्दू धर्म पर अपनी आस्था व्यक्त की है."
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, सपा को बताया 'गुंडों की पार्टी'
UP Election 2022: मायावती का दावा- पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी BSP, सपा को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)