UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा- यूपी चुनाव में विपक्ष के मुंह पर लग जाएगा अलीगढ़ का ताला
UP Elections: दिनेश शर्मा ने कहा, ताला नगरी अलीगढ़ की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष के भविष्य पर मजबूत ताला लगाने के लिए तैयार है. विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं.
![UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा- यूपी चुनाव में विपक्ष के मुंह पर लग जाएगा अलीगढ़ का ताला UP Election 2022: Deputy CM Dinesh Sharma claims Aligarh's lock will be put on the face of opposition in UP elections UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा- यूपी चुनाव में विपक्ष के मुंह पर लग जाएगा अलीगढ़ का ताला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/3b4ae2e1b10050de8aa674e60cd039d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों के मुंह पर अलीगढ़ (Aligarh) का ताला लग जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. अलीगढ़ के इगलास कस्बे में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए शर्मा ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आगामी चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद उनका (विपक्ष) मुंह अलीगढ़ के प्रसिद्ध तालों से बंद हो जाएगा.
दिनेश शर्मा ने कहा, ''ताला नगरी अलीगढ़ की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष के भविष्य पर मजबूत ताला लगाने के लिए तैयार है. विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं पर आने वाले चुनाव में विपक्ष को बड़ा झटका लगने वाला है.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा, ''यह परीक्षा की घड़ी अवश्य है लेकिन कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी की यहां पर विजय तय है.''
विपक्ष की दाल नहीं गलने वाली है- दिनेश शर्मा
शर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर बंगाल और महाराष्ट्र की राजनीतिक ताकतों के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी कि ''विपक्ष कहीं से किसी को भी बुला ले, उनकी दाल नहीं गलने वाली है.''
उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर लोगों को बांटने और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. शर्मा ने कहा कि भाजपा आम आदमी के हितों के लिए खड़ी है और जातिवादी और परिवारवादी मानसिकता के खिलाफ है. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े गिनाए.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)