UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बिना नाम लिए दावा किया है कि चुनाव बाद वह समजवादी पार्टी का साथ छोड़ देंगे. डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए कहा कि 10 मार्च को समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगियों का सूपड़ा साफ होने वाला है.


उन्होंने कहा- '10 मार्च के बाद जिनके वो सहयोगी हैं उनके सहयोगी भी नहीं रहेंगे क्योंकि उनकी सीटें ही नहीं आएंगी.' दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम मिलकर भी यूपी में 3 डिजिट पार नहीं कर पाएंगे.


प्रयागराज में लाठीचार्ज पर भी बोले डिप्टी सीएम
प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज को लेकर भी डिप्टी सीएम ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे छात्रों पर शिक्षकों पर ऐसा करेगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे सात लोगों पर कार्रवाई की गई है.


डिप्टी सीएम ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बारे में बात की और कमेटी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि हमें तो जुनून है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दें.


हमारा विरोध कहीं नहीं हो रहा - डिप्टी सीएम
बीजेपी नेता ने कहा- 'बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही हम प्रचार कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. बीजेपी के लोगों का कहीं विरोध नहीं हो रहा है बल्कि इस बार जगह-जगह उनका अभूतपूर्व तरीके से स्वागत हो रहा है.'


डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा तो नहीं लेकिन विपक्षियों का विरोध जनता जरूर कर रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार एकपक्षीय परिणाम होंगे.


डिप्टी सीएम का दावा- हमसे कोई नाराज नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा 'विपक्ष ने जानबूझकर यह प्रचार किया है कि जाट समुदाय बीजेपी से नाराज हैं जबकि जाट बंधु साल 2014, साल 2017, साल 2019 और उपचुनाव में भी बीजेपी के साथ खड़े हैं. विपक्ष की यही परेशानी है इसीलिए दुष्प्रचार कर रही है इस बार भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विपक्ष को पटखनी देगा.


डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बयार बह रही है पिछली बार aका भी रिकॉर्ड टूट जाएगा


उन्होंने जयंत चौधरी के सवाल पर कहा कि जो सकारात्मक सोच रखें और हमारी रीति नीति के अनुसार काम करें उन सब का बीजेपी में स्वागत है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे पार्टी ने यह निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाना है.


UP Election 2022: सपा के मुफ्त बिजली के वादे पर मथुरा में अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- अरे भाई अखिलेश...


UP Election 2022: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को टिकट नहीं देगी बीजेपी, चुनावी राजनीति से किया संन्यास का एलान