UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने विपक्षी पार्टियों पर रविवार को जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का मतदान हो चुका है. बीजेपी के पक्ष में माहौल दिखा है. इससे विपक्ष बौखलाया हुआ है. ये उनकी भाषा से झलक रहा है. हारने वालों की बौखलाहट का उनकी भाषा से पता चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों की आस्था दिखी है. द्वितीय चरण का जो मतदान होगा उसमें भी सूपड़ा साफ होगा.
सपा पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि जहां सपा के सहयोगी थे तो वहां सहयोगी ने बीजेपी को वोट दिया. कई जगह तो प्रत्याशियों ने टिकट छोड़ कर बीजेपी जॉइन की है. उनके सारे ब्रांड अम्बेसडर फेल हो चुके हैं, उनके कपोलकल्पित और ढपोरशंखी घोषणाओं से जनता का मन ऊब चुका है. जनता विकास की सुगंध ले चुकी है. अब अपराध अपहरण की दुर्गंध नहीं लेना चाहती. अबकी अंडर करंट नहीं बल्कि बीजेपी के लिए हाई वोल्टेज है और उस हाइ वोल्टेज का करंट विपक्ष को लगेगा 10 मार्च को. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद अगला दौरा हैदराबाद का ही होगाा.
प्रियंका गांधी के बयान को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर कहा है कि वो जान देने की बात कर रही हैं जबकि जनता के लिए मन और प्राण से काम करने की जरूरत है जान देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसा परिवार है जहां अपना कुछ भी नहीं है. जबकि दूसरे परिवारों में सब कुछ बिकाऊ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान हो चुका है, बीजेपी के पक्ष में माहौल दिखा है इससे विपक्ष बौखलाया हुआ है. ये उनकी भाषा से झलक रहा है. उन्होंने कहा कि कल जो दूसरे चरण का मतदान होगा उसमें भी सूपड़ा साफ होगा. वहीं ओवैसी के ट्वीट पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा इस प्रकार की सोच से यूपी और देश को बचाएं रखें यही भगवान से प्रार्थना है.
'हैदराबाद में लहराएगा बीजेपी का परचम'
वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा पर भी जमकर निशाना साधा साथ ही कहा कि ओवैसी उन्माद पैदा कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ हैदराबाद जाएंगे और हैदराबाद में बीजेपी का परचम लहराएंगे. वहीं अखिलेश यादव की घोषणाओं पर दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी झूठी घोषणाओं से जनता का मन ऊब चुका है. जनता विकास की सुगंध ले चुकी है. अब अपराध अपहरण की दुर्गंध नहीं लेना चाहती.
इसे भी पढ़ें :