UP Assembly Election 2022: फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ रुपये की लागत से 143 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंच से भाषण देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 में अगर आपने सपा को चुन लिया होता तो सपा अराजकता करती औेर देश को बर्बाद कर दिया होता. अखिलेश यादव की रैली में उमड़नेवाली भीड़ पर चुटकी लेते हुए कहा कि 2017 से पहले भी दिखाई देती थी लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला.
मौर्य ने नया नारा दिया और कहा 2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में बटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है. रैली में आई भीड़ से उन्होंने कहा आप हनुमान जी की तरह शक्तिशाली हो. आप 403 सीटें भी जीत सकते हो. मौर्य ने दावा किया कि 2022 के नतीजे आने के बाद कई नेता विदेश चले जाएंगे. सपा के मुखिया को बीजेपी की वैक्सीन बताने पर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हमने 125 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई है. मीडिया के सवालों का भी मौर्य ने जवाब दिया.
उनसे पूछा गया कि विकास की बातें करने वाली पार्टियां अब अब्बा जान, चाचा जान, जिन्ना, लाल टोपी, काली टोपी, जाली टोपी पर आ गई हैं, इसको आप कैसे देखते हैं. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को दर्द होता है. हम राष्ट्र भक्त जिन्ना का नाम लेने वाले लोगों को जवाब देंगे. अगर इससे उनको परहेज होता है तो देश के दुश्मनों का नाम लेना बंद करें, तुष्टीकरण बंद करें, गुंडों को संरक्षण देना बंद करें. उन्होंने दावा कि 2022 में फिरोजाबाद की सभी सीटों पर कमल खिलेगा और उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीत कर फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी की वापसी ना हुई है और ना होने पाएगी. कमल खिला है कमल खिलेगा.
Lok Sabha से CBI और ED निदेशक का कार्यकाल 5 साल तक करने से जुड़े बिल पारित
दिल्ली पहुंचा बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों का पार्थिव शरीर, 9 बजे पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि