लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार से एक और मंत्री का इस्तीफा हो सकता है. यह दावा धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने किया है. उन्होंने कहा कि आज शाम तक एक और इस्तीफा हो जाएगा. सैनी ने गुरुवार को आयुष मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है.


सैनी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी चिट्ठी में कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया, किन्तु जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों, छोटे एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने का काम किया, उनकी एवं उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.'


स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे बाद लगी झड़ी
सैनी के इस्तीफा देने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने लिखा- 'सामाजिक न्याय के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है. सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!  बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है.'


गौरतलब है कि यूपी सरकार में काबीना मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार से इस्तीफों की झड़ी लग गई. मौर्य और अन्य मंत्रियों के करीबी विधायकों ने भी बीजेपी से इस्तीफा दिया है. इसमें  भगवती सागर ,रोशनलाल वर्मा ,विनय शाक्य,अवतार सिंह भाड़ाना,दारा सिंह चौहान,बृजेश प्रजापति ,मुकेश वर्मा ,राकेश राठौर ,माधुरी वर्मा ,आर के  शर्मा, बाला अवस्थी का नाम शामिल है.


UP Election 2022: सपा में शामिल हुए बीजेपी विधायक ने बताई पार्टी छोड़ने की वजह, बोले-अभी बीजेपी से....


Makar Sankranti 2022: महामारी पर भारी पड़ी आस्था, सैकड़ों लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी, मकर संक्रांति पर किया दान पुण्य