UP Assembly Election 2022: चंदौली के केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नामकरण और 800 लोगों की क्षमता वाले आधुनिक प्रेक्षागृह का लोकार्पण करने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर केंद्रीय विद्यालय के परिसर में आधुनिक तरीके से बने प्रेक्षागृह का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह सैयदराजा से बीजेपी विधायक सुशील सिंह और चकिया से बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद के साथ पूजन संपन्न किया. प्रेक्षागृह में बटन दबाकर प्रेक्षागृह लिए जनता को समर्पित किया. पीएम मोदी के काशी दौरे पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय मंत्री ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जिनको जॉन्डिस हुआ है, उनको पीला ही दिखेगा. जिनको कभी वोट और निजी स्वार्थ अपने परिवार के स्वार्थ के अलावा जिन को कुछ कभी सोचना ही नहीं है, उनको महादेव सद्बुद्धि दें.


इस दौरान केंद्रीय विद्यालय परिसर में सभा को भी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डॉक्टर महेंद्र पांडे ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय परिसर के अंदर ₹14 करोड़ खर्च करके एक मल्टीपरपस ऑडिटोरियम बनाया गया है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के साथ-साथ जनपद और शहर में सामाजिक चेतना बढ़ाने के लिए साहित्य चेतना बढ़ाने के लिए काम में आएगा. साथ ही ज्ञान बढ़ाने के लिए काम में आएगा. ऐसे एक सार्वजनिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ. आने वाले दिनों में चंदौली जनपद के युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दो काम किया जाएगा. इस स्कूल की नई भवन की वित्तीय प्रबंधन की चिंता की जाएगी. दूसरा स्किल सेंटर के नाते यह स्कूल बना है, सांध्य काल में यह स्कूल जब खाली रहता है. वह समय में उस स्कूल के अंदर सेंट्रल स्कूल और स्किलनमिनिस्ट्री मिलकर इसकी सेंटर चलाएंगे. यहां के नौजवानों के रोजगार में कौशल विकास के लिए बहुत काम आएगा.


बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के सवाल पर कही ये बात 


पीएम मोदी के बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के सवाल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'हम सब सौभाग्यशाली हैं कि बाबा विश्वनाथ इस देश की सभ्यता की आस्था के केंद्र हैं. बाबा विश्वनाथ आदि अनंत काल से हमारे ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग काशी नगर में है. हम सभी सनातनी हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों की यह मान्यता है. पिछले कई सदियों से हमारे देश में और दुनिया में बाबा के भक्तों के मन में एक पीड़ा थी कि बाबा ऐसे ही रहेंगे क्या. ढाई सौ साल पहले आक्रांताओं से बचाते हुए रानी अहिल्याबाई ने मंदिर स्थापित किया था. अभी हमें सौभाग्य मिला है उस दर्शन नए कलेवर देखने का जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भव्य श्री विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण हुआ.'


ये भी पढ़ें :-


Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी बोले- औरंगजेब आता है तो शिवाजी उठ खड़े होते हैं


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 'लाल टोपी' पहने हो या 'जालीदार टोपी', उसे...