UP Election 2022: समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शुक्रवार को सिराथू (Sirathu) में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया उन्होंने धोखा दे दिया. इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है.परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं. आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.


डिंपल यादव ने कहा- "पल्लवी पटेल जी जमीन से जुड़ी हैं आपके सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी."



छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर बोलीं डिंपल
उन्होंने छुट्टा पशुओं के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि किसान के दो बेटे होते हैं एक बेटा फौज में जाकर देश की सेवा करता है और दूसरा बेटा खेती करता है. बीजेपी ने सेना की भर्ती नहीं निकाली तो एक बेटा सेना में जा नहीं सकता और दूसरा बेटा छुट्टा पशुओं से खेतों की चौकीदारी कर रहा है.


पूर्व सांसद ने कहा कि इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं. सिराथू की बहू पल्लवी पटेल. इलाहाबाद की बहू जया बच्चन और उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव."


जया बच्चन ने लगाए गंभीर आरोप
इस जनसभा में राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद थीं.  उन्होंने कहा- ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है. वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं. वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं. ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते.


जया बच्चन ने कहा कि मैं 15 साल पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला.