कांग्रेस नेता पीएल पुनिया बोले- राशन और नमक बांटकर जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी कर रही है BJP
UP Election 2022: पीएल पुनिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में चाहे कितने भी बड़े नेता प्रचार कर लें, लेकिन इस बार चुनाव में बीजेपी की धज्जियां उड़ेंगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश इलेक्शन कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने निःषुल्क खाद्यान्न वितरण और यूपी में बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अन्न और नमक वितरण करके जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के यूपी चुनाव प्रचार को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा यूपी चुनाव में भाजपा के बड़े नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश अपराध में नम्बर वन पर है और बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि इस बार के चुनाव में भाजपा की धज्जियां उड़ जाएंगी.
टैक्स के पैसों से दी जाती है सुविधाएं
डॉ पीएल पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बात का क्रेडिट नहीं ले सकती की केंद्र सरकार ने अलग-अलग योजनाओं में अन्न के साथ नमक भी दिया है. क्योंकि ये सभी सुविधाएं हैं लोगों से इकट्ठा किए हुए टैक्स के पैसों से ही दी जा रही है. इसके लिए सरकार कोई अलग से पैसा नहीं लगा रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. कानून व्यस्था में भी ये सरकार टोटल फेलियर हैं उसे कहा छिपाएंगे.
UP Election 2022: सीएम योगी का दावा- करहल में जब्त होगी सपा की जमानत, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
अपराध में नंबर वन है उत्तर प्रदेश
वहीं उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के चुनाव प्रचार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में जो विकास के कार्यों उपेक्षा हुई है. उसको कौन भूलेगा, उसका तो लोग जवाब मांग रहे हैं की विकास कहां किया गया है. राज्य में कानून व्यवस्था बहुत ही खराब है. NCRB के आकंड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश अपराध में नम्बर वन हैं , महिलाओं के खिलाफ जो अपराध हैं उसमें उत्तर प्रदेश नम्बर वन हैं,जो अनुसूचित जाति के खिलाफ उत्पीड़न के मामले हैं वो भी उत्तर प्रदेश में भी सबसे ज्यादा है. तो ये यूपी को अच्छा कहा से दिखा देंगे. अब भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की धज्जियां उड़ने वाली है.
Noida News: नोएडा के जानेमाने होटल और मॉल पर गिरी गाज, प्राधिकरण लगाएगा भारी जुर्माना