UP Election 2022 : चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) द्वारा थानाभवन विधानसभा क्षेत्र (Thanabhavan Assembly Constituency) के 40 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने की अपील खारिज कर दी. काबीना मंत्री के आग्रह पर जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर (IAS Jasjeet Kaur) ने कहा कि सभी बूथों पर निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है.
मौजूदा योगी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा, थानाभवन से विधायक हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 10 फरवरी को क्षेत्र में मतदान हुआ. हालांकि सुरेश राणा ने बूथों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से वोटिंग कराने की अपील की थी.
निर्वाचन अधिकारी के आदेश में कही गई यह बात
शामली की DM और जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर के आदेश में कहा गया है -"थानाभवन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा द्वारा आरओ थानाभवन से निवेदन किया भेजा गया जिसमें दिनांक 10.02.2022 को सम्पन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 40 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की गयी है."
आदेश में कहा गया है "इस संबंध में अवगत कराना है कि मतदान पूरे जनपद में बिल्कुल शांति पूर्ण, निष्पक्ष तथा नियमानुसार सम्पन्न हुआ है. प्रेक्षक द्वारा भी पूरी मतदान प्रक्रिया को सही पाया गया था. अब पुर्न मतदान की कोई गुंजाइश नही हैं, ना ही आवश्यकता."
लगातार 2 बार से थानाभवन से विधायक चुने जा रहे सुरेश राणा के ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के दबंगों ने लोगों को मतदान करने से रोका और फर्जी मतदान किया. उन्होंने RO को भेजे पत्र में सभी 40 बूथों की सूची भी दी थी जहां उन्होंने गड़बड़ी का दावा किया है.
कल होगा दूसरे चरण का मतदान
बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी यानी सोमवार को 55 सीटों पर मतदान होगा.
इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.
UP Election 2022: 'जो जितना बड़ा नेता वो उतना बड़ा झूठा', अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना