UP Assembly Election 2022: निर्वाचन आयोग की एक शानदार पहल बुजुर्गों और गंभीर रूप से मरीजों में सकारात्मक चर्चा का कारण बनी हुई है. दरअसल वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का वोट घर में ही डलवाने की विशेष व्यवस्था की है. इसके लिए पूरा खाका तैयार कर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. निर्वाचन आयोग के इस कदम को वरिष्ठ नागरिकों ने स्वागत योग्य बताते हुए शानदार भी कहा है. वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ने के साथ मतदान को लेकर जागरुकता भी बढ़ेगी.
मतदान केंद्रों पर पहुंचने में असमर्थ 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सुविधा
चुनाव आयोग ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त, कोरोना पॉजिटिव और मतदान केंद्रों पर पहुंचने में असमर्थ 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को घर पर ही मतदान का अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे लोगों के घर मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मी जाएंगे और निर्वाचन आयोग के तय किए गए प्रारूप और नियमों से वोटिंग कराएंगे. आयोग ने साफ निर्देश दिए हैं कि मतदान की पारदर्शिता, आयोग की गुप्त मतदान की मंशा हर हाल में कायम रहे. निर्वाचन आयोग के इस कदम का सभी लोगों ने स्वागत किया है. माना जा रहा है कि अभी तक मतदान केंद्र पर न पहुंच पाने वाले लोग वोटिंग से वंचित रह जाते थे. इस कदम से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. बुजुर्गों ने इसे बहुत ही उपयोगी कदम माना है. इस कदम से लाभ पाने वाले बुजुर्गों ने कहा है कि सहूलियत बहुत बड़ी है और मतदान में जरुर भाग लेंगे.
इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव रवींद्र कुमार का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में तीन कैटेगरी में पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है. 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन, दूसरा पीडब्ल्यूडी मतदाता और तीसरा कोरोना से प्रभावित हैं. उनके लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है.। इन लोगो के लिए ही केवल 12 डी फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे. 12 डी फॉर्म भरकर पोस्टल बैलेट से वोटिंग करने के इछुक रिटर्निंग ऑफिसर को जमा करेंगे और इसके बाद निर्धारित तारीख पर 12 डी फॉर्म जमा करनेवालों को वोट डलवाने के लिए फिर हमारी टीम जाएगी. उसके फॉर्म को बाकायदा गोपनीय बनाए रखते हुए वोटिंग कराई जाएगी. 12 डी फॉर्म देने के बाद सब्मिट करनेवालों को पोस्टल बैलट पेपर की सुविधा होगी. जो लोग सब्मिट ना कर सीधे पोलिंग स्टेशन आना चाहेंगे उनके लिए भी ये सुविधा रहेगी.
Alwar Gangrape मामले की जांच CBI को सौंपने जा रही राजस्थान सरकार, हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला
Akhilesh Yadav से गठबंधन को लेकर क्यों नहीं बनी बात? Chandra Shekhar Aazad ने abp न्यूज़ को बताया