UP Election 2022: यूपी में 2017 के मुकाबले इस बार कहां कितने फीसदी हुआ मतदान? जानें अब तक का गणित
UP Assembly Election 2022: पहले चार चरण में 45 जिलों की 231 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 45 जिलों में 26 जिले ऐसे हैं जहां मतदान कम हुआ है, जबकि 19 जिलों में ही बढ़ा है.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है और दो चरणों का बाकी है. जिन पांच चरणों का मतदान हुआ हैं, निर्वाचन आयोग ने उनमें से पहले चार चरण की सीटों का विधानसभावार एनालिसिस जारी किया है. इन चार चरण में कुल 231 सीटों के लिए मतदान हुआ जिसमें से 127 सीटें ऐसी हैं, जहां 2017 के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है. सिर्फ 104 सीटें ऐसी हैं जहां मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
पहले चार चरण में 45 जिलों की 231 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 45 जिलों में 26 जिले ऐसे हैं जहां मतदान कम हुआ है, जबकि 19 जिलों में ही बढ़ा है. वहीं अगर इन 45 जिलों की 231 सीटों के कुल औसत मतदान प्रतिशत को देखें तो ये 2017 से कम हुआ है. वर्ष 2017 में जहां 60.23 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2022 में 59.34 फीसदी मतदान हुआ है. इस तरह इन सीटों पर 2017 के मुकाबले इस बार 0.89 फीसदी मतदान कम हुआ है.
वहीं इस बारे में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि इस बात की संभावना है कि कहीं न कहीं वोटिंग पर कोरोना का असर पड़ा है. संभव है बहुत से लोग डर में नहीं निकले. लेकिन इसके बावजूद अगर 2017 से मिलाएं तो वोटिंग में बहुत कम गिरावट आई है.
जानिए 2017 के मुकाबले इस बार कहां कितना हुआ मतदान
- 1- आगरा की 9 में 8 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 2.83 फीसदी मतदान घटा)
- 2- अलीगढ़ की 7 में 6 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 1.31 फीसदी मतदान घटा)
- 3- बागपत की 3 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.59 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 4- बुलंदशहर की 7 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 5 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.57 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 5- गौतमबुद्धनगर की 3 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.97 फीसदी मतदान घटा)
- 6- गाज़ियाबाद की 5 में 3 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.88 फीसदी मतदान घटा)
- 7- हापुड़ की तीनों सीटों पर मतदान बढ़ा- (जिले में कुल 1.08 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 8- मथुरा की पांचों सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 1.53 फीसदी मतदान घटा)
- 9- मेरठ सातों सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 1.97 फीसदी मतदान घटा)
- 10- मुजफ्फरनगर की 6 में 3 सीटों पर मतदान घटा और 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.42 फीसदी मतदान घटा)
- 11- शामली की 3 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 2.40 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 12- अमरोहा की 4 में 2 सीटों पर मतदान घटा और 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.07 फीसदी मतदान घटा)
- 13- बरेली की 9 में 5 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 4 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.46 फीसदी मतदान घटा)
- 14- बिजनौर की 8 में 5 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.34 फीसदी मतदान घटा)
- 15- बदायूं की 6 में 4 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.81 फीसदी मतदान घटा)
- 16- मुरादाबाद की 6 में 3 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.56 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 17- रामपुर की 5 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.20 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 18- सहारनपुर की 7 में 6 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 1.75 फीसदी मतदान घटा)
- 19- संभल की चारों सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 2.93 फीसदी मतदान घटा)
- 20- शाहजहांपुर की सभी 6 सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 2.86 फीसदी मतदान घटा)
- 21- औरैय्या की तीनों सीटों पर मतदान बढ़ा- (जिले में कुल 0.61 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 22- एटा की 4 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 3 पर बढ़ा- जिले में कुल 1.01 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 23- इटावा की तीनों सीटों पर मतदान बढ़ा- (जिले में कुल 1.67 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 24- फर्रुखाबाद की 4 में 1 सीट पर मतदान घटा जबकि 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.21 फीसदी मतदान घटा)
- 25- फिरोजाबाद की पांचों सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 1.66 फीसदी मतदान घटा)
- 26- हमीरपुर की 2 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.68 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 27- हाथरस की 3 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.19 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 28- जालौन की तीनों सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 1.16 फीसदी मतदान घटा)
- 29- झांसी की 4 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.41 फीसदी मतदान घटा)
- 30- कन्नौज की 3 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 1.23 फीसदी मतदान घटा)
- 31- कानपुर देहात की 4 में 2 सीटों पर मतदान घटा जबकि 2 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.18 फीसदी मतदान घटा)
- 32- कानपुर नगर की 10 में 4 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 6 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.09 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 33- कासगंज की 3 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.33 फीसदी मतदान घटा)
- 34- ललितपुर की 2 में 1 सीट पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.74 फीसदी मतदान घटा)
- 35- महोबा की दोनों सीटों पर मतदान घटा- (जिले में कुल 1.46 फीसदी मतदान घटा)
- 36- मैनपुरी की चारों सीटों पर मतदान बढ़ा- (जिले में कुल 3.67 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 37- बांदा की चारों सीटों पर मतदान बढ़ा- (जिले में कुल 2.23 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 38- फतेहपुर की 6 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 4 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.34 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 39- हरदोई की 8 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 6 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.45 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 40- लखीमपुर खीरी की 8 में 5 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.69 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 41- लखनऊ की 9 में 2 सीटों पर मतदान घटा, 7 पर बढ़ा- (जिले में कुल 1.64 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 42- पीलीभीत की चारों सीटों पर मतदान बढ़ा- (जिले में कुल 2.15 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 43-रायबरेली की 5 में 2 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 3 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.83 फीसदी मतदान बढ़ा)
- 44- सीतापुर की 9 में 8 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 2.23 फीसदी मतदान घटा)
- 45- उन्नाव की 6 में 5 सीटों पर मतदान घटा, जबकि 1 पर बढ़ा- (जिले में कुल 0.89 फीसदी मतदान घटा)
ये भी पढ़ें
Ayodhya News: अयोध्या में प्रशासन का 'रंग' बदलने की चर्चा, जिलाधिकारी आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा
UP Election 2022: आजमगढ़ का भी होगा 'नामकरण', सीएम योगी ने बताया क्या होगा नया नाम