UP Election 2022: 5 जनवरी के बाद होगा यूपी में चुनाव का एलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिले संकेत
UP Election: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमने पहले राजनीतिक दलों के साथ बैठक की, सभी दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव समय से कराने की मांग की.
UP Assembly Election 2022: चुनाव आयोग के यूपी दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को खत्म हो रहा है. यहां 403 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 84 एससी के लिए और 2 एसटी के लिए रिजर्व हैं. चुनाव आयोग प्रदेश में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोविड मुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमने पहले राजनीतिक दलों के साथ बैठक की, उनसे सुझाव लिए फिर हमने इंफोर्मेन्ट एजेंसियों और सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और एसएसपी के साथ बैठक की. सभी दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव समय से कराने की मांग की. कुछ लोगों ने रैलियों में भीड़ को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की. साथ ही कुछ दल के लोगों ने प्रशासनिक लोगों के दबाव में भी होने की बात कही.
5 जनवरी के बाद होगा यूपी में चुनाव का एलान
चुनाव आयोग ने कहा कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आ जाएगी. इससे यह संकेत मिल रहा है कि 5 जनवरी के बाद ही यूपी में चुनाव का एलान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 साल से अधिक मतदाताओं को, दिव्यांगजनो को और कोविड पेशेंट का वोट चुनाव आयोग की टीम घर जाकर कास्ट कराएगी. पहली बार ये सुविधा दी जा रही है. 1500 लोगों पर एक बूथ होता था लेकिन इस बार 1250 मतदाता एक बूथ पर जाएंगे. इस तरह 11000 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. अब 1,74,351 मतदान स्थल हैं.
अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है- EC
लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे. अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं.