UP Election 2022: एटा (Etah) जनपद में कल सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज मंडी समिति से रवाना कर दी गई है. जिला प्रसाशन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार व्यापक प्रबंध किए हैं. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों (Sensitive Polling Station) पर सेंट्रल पैरा मिलिट्री फ़ोर्स (Para Military Force) तैनात की गई है. बता दें कि एटा सदर, अलीगंज, जलेसर और मारहरा विधान सभाओं में शुवह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.


संवेदनशील केंद्रो पर पैरा मिलिट्री फ़ोर्स तैनात


आपको बता दें कि एटा जनपद में कल कुल 1282696 मतदाता 1643 मतदान केंद्रो पर मतदान करेंगे. जनपद में कुल 984 मतदान केंद्रों की बेबकास्टिंग होगी. जनपद में कुल 330 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किये गए हैं और वहां पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती की गई है. एटा के अपर जिला अधिकारी और उप चुनाव अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार जनपद में संवेदनशील मतदान केंद्रों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी.


UP Election: Lakhimpur Kheri में Akhilesh Yadav का बीजेपी पर बड़ा हमला, ' BJP के बूथों पर भूत नाचेंगे'


पोलिंग बूथ पर लगाए गए कैमरे


उंन्होने बताया कि कुल 1643 मतदान पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों को जा चुकी हैं. वो सेक्टर मजिस्ट्रेटों की देख रेख में मतदान केंद्रों में पहुंचेंगी. 984 मतदान केंद्रों की बेबकास्टिंग भिनकी जाएगी. इसके साथ अलावा अधिकांश पोलिंग बूथों पर कैमरे लगाए गए हैं. केंद्रीय बल को तैनात किया गया है. स्टेटिक, सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. पीडब्ल्यूडी और वृद्ध मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए वॉलिंटियर लगाए गए हैं और हर मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. इस बार कोशिश की जा रही है कि पिछली बार के 64 फीसदी के आकंड़े को पार करवाकर 70 फीसदी तक  मतदान हो सके.


Supreme Court का आदेश, ‘CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों से की गई वसूली को वापस करे यूपी सरकार’