CM Yogi Adityanath Etawah Visit: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. सियासी दल एक दूसरे पर तीखे कटाक्ष करते हुए जनता को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ इटावा पहुंचे. इटावा (Etawah) में सीएम योगी ने केंद्रीय कारागार का उद्घाटन करते हुए विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार शिलान्यास भी करती है और उद्घाटन/लोकार्पण भी करती है. नेता धोखा कर लें, तो जनता उसे लोकार्पण करने लायक नहीं रहने देती. 


दीपोत्सव का किया जिक्र 
इटावा में सीएम योगी ने विरोधियों पर तीखे प्रहार भी किए. उन्होंने कहा कि जिस अयोध्या में पहले लोग जाने से डरते थे, आज अयोध्या में दीपोत्सव दुनिया की सबसे अच्छी दीपावली हुई है. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 'अपने देखा होगा अयोध्या में लोग जाने से डरते थे, राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी. आज उस अयोध्या में दीपोत्सव में लाखों-लाख दीपक चमक रहे हैं.' 




कोरोना काल में विपक्ष होम आइसोलेशन में था
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब पूरी भाजपा व उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम आइसोलेशन में था. विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते. 




इटावा की जनता ने अपना फैसला दे दिया है
इस दौरान सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा. सीएम ने ये भी कहा कि इटावा की जनता ने कोरोना का टीका लगाकर अपना फैसला दे दिया है, लेकिन इसी इटावा के कुछ लोग कोरोना टीके का विरोध करते हैं. 



ये भी पढ़ें: 


Abp Ganga Show Padayatra: आज से शुरू हो रहा है टीवी इतिहास का सबसे बड़ा चुनावी शो 'पदयात्रा', नेताओं के काम का होगा रियलिटी टेस्ट


Uttarakhand Election: किसानों के समर्थन में हरीश रावत ने रखा मौन व्रत, जानें- क्यों किया सांप और बंदर का जिक्र