UP Assembly Election 2022: राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है, इसलिए राजनीति में नए गठजोड़ बनते-बिगड़ते दिखाई देते हैं. मगर, तमाम दांव-पेंच के बावजूद राजनीति (Politics) सत्ता की वह चाबी है जिससे माननीय बनने तक का सफर तय किया जाता है. जिसको एक बार सत्ता सुख प्राप्त हो जाता है, उसके बाद नेता जी अपने साथ-साथ अपने परिजनों को भी जी जान से माननीय बनाने की भरसक कोशिश करते हैं.
बीजेपी में बड़े नेता अपने संबंधियों को टिकट दिलाने में सफल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनाव (Election) में नेताओं की अपने परिजनों को विधायक (MLA) बनने की कोशिश जारी है. कुछ बड़े नेता अपने सगे-संबंधियों को टिकट दिलवाने में सफल भी हो गए हैं. मोहनलालगंज (Mohanlalganj) से बीजेपी (BJP) के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) अपनी पत्नी जय देवी (Jay Devi) को मलिहाबाद (Malihabad) से टिकट दिलाने में कामयाब हो गए हैं. जय देवी 2017 में बीजेपी के टिकट पर मलिहाबाद से चुनाव जीतकर विधायक बनीं थीं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने कई विधायकों के टिकट काट दिए लेकिन, कौशल किशोर अपनी पत्नी का टिकट बचाने में कामयाब हो गए. किशोर के लिए पत्नी की सीट बचाने की चुनौती है, क्योंकि मलिहाबाद सीट मोहनलालगंज लोकसभा के अंतर्गत आती है. यही नहीं कौशल किशोर के साले अमरेश कुमार भी मोहनलालगंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि साले अमरेश कुमार को टिकट दिलाने में कौशल किशोर की बड़ी भूमिका है.
सभी राजनीतिक पार्टियों में बड़े नेताओं के संबंधियों को मिल रहा टिकट
इसके अलावा समाजवादी पार्टी (SP) की 2009 में मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुकीं सुशीला सरोज (Sushila Saroj) इस बार सपा के टिकट पर विधायिकी लड़ रही हैं. उनके दामाद और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) लखनऊ (Lucknow) की पूर्वी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार हैं. सुशीला सरोज अपने साथ-साथ दामाद अनुराग को भी जीताने की भरसक कोशिश कर रही हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में दर्जनों बड़े नेताओं के बेटे, बेटी, पत्नी, बहू, दामाद और सगे-संबंधी चुनावी मैदान में हैं. इस लाइन में सभी राजनीतिक दल शामिल हैं. सत्ताधारी बीजेपी, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) में नेता दबाव बनाकर अपने परिजनों को टिकट दिलाने में सफल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: पीएम मोदी की सहारनपुर में जनसभा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात