UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. वहीं इस दौरान नेताओं की जुबानी जंग से लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्योप का सिलसिला भी जारी है. इन सबके बीच उन्नाव सदर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां बीजेपी (BJP) विधायक पंकज गुप्ता ( MLA Pankaj Gupta)को जनसभा के दौरान एक किसान नेता ने कथित तौर पर तमाचा जड़ दिया.


समाजवादी पार्टी ने वीडियो ट्वीट किया है


वहीं बीजेपी विधायक को कथित किसान नेता द्वारा थप्पड़ जड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि, “ उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को आयोजित जनसभा में किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया, किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ की कुनीतियों, कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है.






 


समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने रीट्वीट कर लिखी ये बात


बता दे कि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेट के ट्वीटर से जारी 21 सेकेंड के वीडियो में बीजेपी के उन्नाव सदर से विधायक पंकज गुप्ता एक जनसभा के दौरान मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक हरे और सफेद रंद की टोपी लगाए बुजुर्ग मंच पर आते हुए नजर आते हैं. बुजुर्ग हाथ में लाठी लिए हुए सीधे पंकज गुप्ता के बेहद नजदीक आ जाते हैं और इसी दौरान अचानक से उनके मुंह पर तमाचा जड़ देते हैं. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, “ चुनाव अंचार संहिता लगने दीजिये, भाजपा के नेता, मंत्री, विधायक सांसद गांवों कस्बों में वोट मांगने के लिए घुस जाएंगे. जनता का गुस्सा अंडर करंट की तरह दौड़ रहा है, जनता किस कदर परेशान और गुस्से में है इसका अंदाजा भी शायद बीजेपी के शीर्ष नेता नहीं लगा पा रहे हैं.






किसान नेता ने वीडियो जारी कर थप्पड़ मारने की घटना से किया इंकार


 हालांकि इस घटना के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है किसमें बीजेपी विधायक को चांटा रसीद करने वाले किसान नेता कहते सुने जा सकते हैं कि उन्होंने मारा नहीं था, बल्कि प्यार से ही पूछा था कि क्या हुआ क्योंकि विधायक सर झुकाए बैठे थे. इस वीडियो में किसान नेता और विधायक मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


UP Election 2022: चुनाव से पहले अपने और सीएस योगी के बीच दूरियों पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, दिया ये बड़ा बयान