UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 253 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में, जानिए सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार कौन?
UP Election 2022: इस चरण में सपा के 48 उम्मीदवारों में से 45 करोड़पति हैं. बीजेपी के 52 में से 42 करोड़पति हैं. बसपा के 57 में से 44, कांग्रेस के 56 में से 26 और आप के 51 में से 14 करोड़पति हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुना (UP Assembly Election 2022) के छठवें चरण का मतदान 3 मार्च को कराया जाएगा. इस चरण में 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोशिएश फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म ने उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्वेषण किया है. आइए जानते हैं कि इस चरण में कितने उम्मीदवार करोड़पति या उससे अधिक की हैसियत वाले हैं.इस संस्था ने 676 में से 670 उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण किया है.
किस पार्टी ने खड़े किए हैं सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार?
एडीआर के मुताबिक छठे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण में समाजवादी पार्टी के 48 उम्मीदवारों में से 45 करोड़पति हैं. वहीं बीजेपी के 52 उम्मीदवारों में से 42 करोड़पति हैं. बसपा के 57 में से 44, कांग्रेस के 56 में से 26 और आम आदमी पार्टी के 51 में से 14 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ 10 लाख रुपये की है.
छठे चरण का सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार कौन है?
सपा के टिकट पर गोरखपुर के चिल्लूपार से चुनाव लड़ रहे विनय शंकर तिवारी छठे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 67 करोड़ रुपये से अधिक की दिखाई है. वहीं अंबेडकर नगर के जलालपुर से सपा उम्मीदवार राकेश पांडेय ने 63 करोड़ से अधिक की संपत्ति दिखाई है. बलिया की रसड़ा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उमाशंकर सिंह ने 54 करोड़ की संपत्ति दिखाई है.
वहीं अगर इस चरण के सबसे कम संपत्ति वाले लोगों की बात करें तो महाराजगंज की सिसवा सीट से आम जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक श्रीवास्तव ने अपनी कुल संपत्ति 500 रुपये की दिखाई है. बलिया की बेल्थरारोड (एससी) सीटे से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिमोन प्रकाश ने अपनी संपत्ति 6 हजार 600 सौ रुपये की दिखाई है. वहीं देवरिया की रुद्रपुर सीट से आम जनता पार्टी के उम्मीदवार नरसिंघ पाल ने अपनी संपत्ति 10 हजार रुपये से अधिक की दिखाई है.