UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को मतदान हुए. इस दौरान कानपुर (Kanpur News) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और मेयर प्रमिला पांडेय (Pramila Padney) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मतदान करते हुए अपनी फोटो खिंचवाई. इतना ही प्रमिला पांडेय ने मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए यह फोटो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की.


वहीं निर्वाचन आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कानपुर (DM Kanpur) ने बताया कि प्रमिला पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.


कानपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी यह जानकारी
कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा (IAS Neha Sharma) ने बताया कि मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है. डीएम कानपुर नगर के आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी गई कि - "कानपुर में  प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है."



प्रमिला पांडेय के अलावा कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च (BJYM) के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कानपुर नगर की डीएम के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई- "नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है."



यूपी में सात चरणों में मतदान
बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि आज तीसरे चरण के लिए 59 सीटों पर मतदान जारी है.


वहीं  चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी, 627 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद


UP Election 2022: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, बोले- उन्हें कंप्यूटर-फोन चलाना नहीं आता, नौजवान इनकी भाप निकाल देगा