UP Election 2022: मैनपुरी की 107 सदर विधानसभा की अवध नगर पोलिंग पर फायरिंग हो गई. यहां सपा समर्थकों ने बीजेपी समर्थक के गोली मार दी. बीजेपी कार्यकर्ता की गोली लगने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल अहमदनगर बूथ अध्यक्ष अमन पांडे के पेट में गोली मारी गई है. ये मामला 107 सदर विधानसभा के अवध नगर का बताया जा रहा है.
यूपी की 59 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 15 लाख 75 हजार 430 जिसमें पुरुष वोटर 1 करोड़ 16 लाख 12 हजार 10 और महिला वोटर 99 लाख 62 हजार 324 है. 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 531 पुरूष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी थे.
कहां कितना हुआ मतदान?
CEO UP ने बताया कि राज्य की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक 60.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया मतदान हुआ. वहीं CEO Punjab के मुताबिक राज्य की सभी 117 सीटों पर शाम 6 बजे तक 64.48 फीसदी मतदान हुआ.
बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी. 58 सीटों पर 10 फरवरी को, 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं अब 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी, 57 सीटों पर 3 मार्च और7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही