UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साथ तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में सीएम ने लिखा है- 'पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने... कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है॥.'


पहले चरण में गुरुवार को शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां, बूथों के लिए रवाना भी हो गई हैं. 



मंगलवार को थम गया था प्रचार
बता दें यूपी में मंगलवार शाम को ही प्रचार पर रोक लगा दी गई थी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने बताया था 'उत्तर प्रदेश में सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण में 58 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. आज शाम 6 बजे से प्रचार गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. 10 फरवरी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा.' उन्होंने बताया था कि बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी.


गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव में BJP से लेकर सपा और कांग्रेस ले रही 'मुफ्त' का सहारा, क्या-क्या फ्री में देने का किया गया है वादा, यहां करें चेक


UP Election 2022: यूपी में पहले चरण की वोटिंग से पहले Rakesh Tikait ने किसानों से की ये अपील, जानिए- क्या कहा?