UP Election 2022 Voting: यूपी में विधानसभा चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब कोरोना वायरस (Coronavirus In UP) संक्रमण का साया बरकरार है. बीते साल कुछ राज्यों के चुनाव में निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अदालतों से कड़ी फटकार पड़ी थी जिसके बाद इस इलेक्शन में पहले से ही सख्त नियम लागू हैं. इतना ही नहीं नियमों के उल्लंघन पर मामले भी दर्ज कराए जा रहे हैं.


इस बार के चुनाव में रैलियों की संख्या भी कम है. कम संख्या में राजनीतिक दलों को जनसभा करने की अनुमति दी गई है. ऐसे में इस बार ऐसा बहुत कुछ हो रहा है जो हमने पहले के चुनावों में नहीं देखा.


आइए हम आपको आयोग के उन फैसलों के बारे में बताते हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि आयोग कोरोना के इस दौर में नए तरीकों से चुनाव करा रहा है.



  • कोविड की वजह से ही आयोग ने UP में पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ाई है.

  • यूपी में 1 लाख 74 हजार 351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 18.49 फीसदी ज्यादा है.

  • उम्मीदवारों के पास इस बार ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा थी. इसके लिए आयोग ने suvidha  वेबसाइट शुरू की है.

  • रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध

  • वर्चुअल रैली को बढ़ावा.

  • आयोग कोविड सेफ इलेक्शन पर जोर दे रहा है. ऐसे में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मास्क और ग्लव्स मिलेंगे.

  • मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है.

  • सभी लोगों के शरीर के तापमान की जांच होगी.

  • लंबी लाइनों से बचने के लिए टोकन प्रणाली.

  • हर बूथ के सैनेटाइजेशन का इंतजाम होगा साथ ही सैनेटाजर, साबुन की भी व्यवस्था की जाएगी.

  • मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर जा कर बैलेट पेपर से मतदान करने की अनुमति दी है. इस दौरान वीडियो ग्राफी होगी और फिर बक्से को सील कर दिया जाएगा.

  • यूपी में इस बार 15 करोड़ 5 लाख 82 हजार 750 मतदाता, अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

  • सूचना और जनसंपर्क विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,पोस्ट विभाग ,ट्रैफिक विभाग ,रेलवे ,बिजली विभाग ,नागरिक उड्डयन विभाग ,उत्तर प्रदेश का मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ,दूरदर्शन ,आल इंडिया रेडियो ,भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मियों को बैलेट से वोट करने की अनुमति दी है.


बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी.  58 सीटों पर 10 फरवरी को,  14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को 59, 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी, 57 सीटों पर 3 मार्च और7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.


UP Election: 11 जिलों की 58 सीट, 623 उम्मीदवार और 2.27 करोड़ वोटर, इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर | पहले चरण की बड़ी बातें


UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में नाम पर आईडी कार्ड नहीं तो भी न हों परेशान, इन 12 डॉक्यूमेंट से डाल सकेंगे वोट