(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election: उत्तर प्रदेश में पहली बार 18 से 19 की उम्र के 14.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, प्रदेश की मतदात सूची को संशोधित किया गया है. नई संशोधित सूची में 27.76 फ़ीसदी युवा हैं. जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.
UP Election Voter List 2022: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार 18 से 19 साल की उम्र के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बुधवार को यहां अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए कहा कि, "मतदाता सूची के संशोधन के दौरान कुल 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इन मतदाताओं में 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष और 28 लाख 86 हजार 988 महिलाएं हैं." वहीं इस बार निर्वाचन आयोग ने तीसरे लिंग के तहत शामिल नए मतदाताओं का भी आंकड़ा जारी किया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार 1636 लोगों ने अपने आप को तीसरे लिंग के मतदाता के रूप में अपने आप को दर्ज करवाया.
इस बार इतने युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है
निर्वाचन आयोग के जरिये जारी बयान के मुताबिक, इस बार जिन 18 से 19 साल की उम्र के कुल 14 लाख 66 हजार 470 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, वह कुल जोड़े गए नामों का 27.76 फीसदी है. वर्तमान में मतदाता सूची में 18 से 19 साल की उम्र के कुल मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 89 हजार 902 हैं. जिनमें से 10 लाख 62 हजार 410 पुरुष और 9 लाख 26 हजार 945 महिलाएं हैं. जबकि 547 ट्रांसजेंडर हैं.
इतने लोगों के नाम हटाए गए हैं
इस पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग श्रेणियों के कुल 21 लाख 40 हजार 278 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. इन हटाए गए नामों में से 10 लाख 50 लोगों की मौत होने के कारण हटाया गया है. वहीं 3 लाख 32 हजार 905 लोगों को स्थानांतरित श्रेणी में और 7 लाख 94 हजार 29 लोगों के बार-बार आने वाले नामों की श्रेणी में होने के कारण हटाया गया है.
नए सूची के मुताबिक प्रदेश यह मतदाताओं का आंकड़ा
राज्य में पिछले साल मतदाताओं की संख्या की मतदाता सूची के मुताबिक 14 करोड़ 71 लाख 43 हजार 298 थी. जो बुधवार को जारी की गयी बायीं सूची के मुताबिक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 2 लाख 84 हजार 5 हो गई है. इस नई सूची के मुताबिक प्रदेश में 10 लाख 64 हजार 266 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 24 लाख 3 हजार 296 मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें:
यूपी के संभल में असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, सपा नेताओं को बताया 'दलाल' और सर्टिफाइड...