Congress Candidates List: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अबतक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट कर चुकी है जारी, जानें यहां
यूपी मे विधानसभा चुनाव को लेकर मौहाल पूरे शबाब पर है. इस बीच उम्मीदवारों की लिस्ट भी पार्टियों द्वारा जारी की जा रही है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है.
![Congress Candidates List: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अबतक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट कर चुकी है जारी, जानें यहां UP Election 2022: For the UP Assembly elections, how many candidates have been listed by Congress so far, know here Congress Candidates List: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अबतक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट कर चुकी है जारी, जानें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/4b1e96967591de47ac1ebf977ad24db9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले तमाम पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी भी अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी हैं. बुधवार, 26 जनवरी को कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 89 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गईं.
इससे पहले कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची में 125 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे जबिक दूसरी लिस्ट में 41 प्रत्याशियों के नामों को घोषणा की गई थी. कुल मिलाकर पार्टी अब तक 255 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
- पहली लिस्ट- 125 उम्मीदवारों के नाम घोषित
- दूसरी लिस्ट- 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित
- तीसरी लिस्ट- 80 उम्मीदवारों के नाम घोषित
- कुल उम्मीदवार- 255
कांग्रेस ने यूपी चुनाव में महिलाओं के लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित की हैं
महिला उम्मीदवारों की बात करें तो उम्मीदवारों की तीसरी सूची में कांग्रेस ने 37 महिलाओं को शामिल किया है. वहीं कांग्रेस की पहली और दूसरी सूची में क्रमश: 50 और 16 महिलाएं थीं. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इसबार यूपी विधानसभा चुनाव महिलाओं को ध्यान में रखकर लड़ रही है और उन्होंने उनके लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित की हैं.
यूपी में 7 चरणों मे होंगे चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधासनभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी को, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)