UP Election: आम आदमी पार्टी ने नोएडा विधानसभा सीट पर पंकज अवाना को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि मशहूर प्रौद्योगिकी कंपनी 'एप्पल' के पूर्व कर्मचारी हैं.  उत्तर प्रदेश में आप ने अपने 150 प्रत्याशियों की पहली सूची रविवार को जारी की है.

नोएडा के अलावा जेवर और दादरी सीट का भी प्रत्याशी हुए घोषित
पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता में प्रत्याशियों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर की तीन विधानसभा सीटों में नोएडा विधानसभा सीट पर पंकज अवाना, जेवर विधानसभा सीट पर पूनम सिंह तेवतिया तथा दादरी सीट पर संजय चेची को प्रत्याशी बनाया गया है.

सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में युवाओं ने रोजगार मांगा तो उन्हें अपशब्द कहे गए और लाठियां भांजी गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा कई घोटाले हुए.


पंकज सिंह 2017 में बने थे पहली बार विधायक
बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही फिर से मैदान में उतारा है. नोएडा से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को टिकट दिया गया है. पंकज सिंह 2017 में पहली बार नोएडा से विधायक चुने गए थे. इस समय पंकज सिंह पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है.


पंखुड़ी पाठक हैं कांग्रेस की प्रत्याशी
कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें नोएडा विधानसभा सीट से पंखुड़ी पाठक को टिकट दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से सक्रिय पंखुड़ी कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की करीबी भी रह चुकी हैं.

जिले की तीनों विधानसभा सीटों जेवर, दादरी व नोएडा के लिए 14 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और मतदान पहले चरण में 10 फरवरी को होगा.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला


Noida Twin Towers: नोएडा में 'ट्विन टॉवर' को गिराएगी मुंबई की ये कंपनी, गिरा चुकी है दक्षिण अफ्रीका की ये बड़ी इमारत