UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी की राजनीति में भूचाल आना शुरू हो गया है. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष रामसजीवन निर्मल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. रामसजीवन निर्मल सिराथू विधानसभा से बसपा के विधायक भी रह चुके हैं. आज उन्होंने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अपना दल कमेरावादी की सदस्यता ले ली. 


एबीपी गंगा संवाददाता अभिसार भारतीय से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि जब अपना दल में डॉ. सोनेलाल पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उनके साथ मैं लगातार पूरे प्रदेश में  दलित, मजदूर, कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ रहा था. उस लड़ाई को हम लोग लगातार चला रहे थे. आज उनकी बेटी सिराथू विधानसभा में अपना दल (कमेरावादी) समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी हैं, क्योंकि मैं पुराना सिपाही था तो मेरा फर्ज बनता है कि उस बेटी के साथ खड़ा रहूं. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में मान्यवर कांशीराम जी ने जिस मिशन को चलाया था, मान्यवर कांशीराम साहब ने एक बात कही थी कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा. लेकिन बहुजन समाज पार्टी का नेतृत्व जिसके हाथ में दिया गया है. वहां पर यह होने लगा नोट हमारा वोट तुम्हारा यही चलेगा यही चलेगा.


केशव प्रसाद मौर्या के चुनाव लड़ने पर कही ये बात


सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के चुनाव लड़ने और चुनौतियों के सवाल पर कहा कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ चुनाव नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की जो रीति है जो नीति है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो अन्याय, अत्याचार पूरे प्रदेश में बढ़ा है, दलितों के साथ, वंचितों के साथ. उनको न्याय दिलाने के लिए आंदोलन चला है. उस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग यहां पर इकट्ठा हो रहे हैं. पल्लवी पटेल के बाहरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो विरोधी दल के लोग हैं वह तो प्रचार करेंगे. जिनको यह नहीं पता है कि उनकी ससुराल कौशांबी जिले में ही है. बाहरी कैसे हो सकती हैं. यह तो विरोधी दल के जो लोग होते हैं. वह अपने लोगों को भड़काने के लिए प्रचार कर रहे हैं. यह सरासर व्यर्थ है, उनके इस प्रचार से कोई कामयाबी नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: पीएम के 'दो लड़कों' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का जवाब, कहा- झूठ भी शरमाकर, पिछले.


UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?