UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पहुंची. फिरोजाबाद में उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ लोग उत्साह में जुड़ रहे हैं. इसलिए उनकी बात सुननी पड़ेगी और अपनी बात उनसे कहनी पड़ेगी. जब उनकी उम्मीद टूट गई उन्हें कहीं सहारा नहीं मिल रहा था और वह बीजेपी के तरफ देख रहे थे तो उनकी उम्मीद को कायम करने के लिए मैं यहां आई हूं. वहीं बेबी रानी ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि मुझे यह जानकारी नहीं है जो मेरी जानकारी में नहीं है उसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती.
बेबी रानी मौर्य ने किसान आंदोलन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने और हमारे प्रधानमंत्री जी ने तीनों जो कृषि कानून थे वह वापस ले लिए और उस पर एक कमेटी गठित कर दी है. जो किसान वापस नहीं जा रहे वो कोई किसान नहीं है वहां सिर्फ राजनीति करने वाले हैं. बेबी रानी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में महिलाएं बैठी हैं, लोग बैठे हैं उनसे पूछ सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया है. लोगों को गैस सिलेंडर मिले हैं, मकान मिले हैं और बहुत सारी सुविधाएं मिली हैं और जो कह रहे हैं उनका काम है कहने का.
मायवती पर साधा निशाना
मौर्य ने कहा कि जो दलित समाज बहन जी से कम से कम 25 साल से तो जुड़ा ही हुआ था, और लगातार एक उम्मीद की आस लगाकर बैठा था कि बहन जी आज नहीं तो कल हमारे लिए कुछ करेंगी. पर भूखा आदमी कब तक भूखा बैठा रहेगा, उसे भी तो रोटी चाहिए खाने के लिए उनके बच्चे भी तो पढ़ लिखें उन्हें अच्छा रोजगार मिले अच्छा काम मिले नौकरियां मिले, वह सारे काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है तो आज दलित भारतीय जनता की पार्टी की तरफ जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी उनका सम्मान कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Madhya Pradesh News: कामोत्तेजक कैप्सूल खिलाकर नाबालिग लड़की से रेप, अधिक खून बहने से हुई मौत
Noida News: पैसे लेकर एटीएम हैकर को छोड़ने वाला हेडकांस्टबल बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला