UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी उम्मीदवारों को एक समान अवसर प्रदान करने के मकसद से, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) लखनऊ ने सभी सर्विस और आइटम्स के लिए रेट चार्ट जारी किया है जिनके मुताबिक एक उम्मीदवार प्रचार में खर्च कर सकता है. निर्धारित किए गए रेट के मुताबिक, एक उम्मीदवार चार पूड़ी और एक मिठाई के नाश्ते के लिए 37 रुपये और एक समोसा और एक कप चाय के लिए 6 रुपये खर्च कर सकता है. हालांकि एमआरपी पर मिनरल वाटर की बोतलें खरीदी जा सकती हैं.


फूलों की माला और लग्जरी गाड़ियों का किराया तय


इसी तरह, उम्मीदवार 16 रुपये प्रति मीटर की दर से फूलों की माला खरीद सकते हैं और चुनाव प्रचार के लिए तीन ड्रमर 1,575 रुपये प्रति दिन के हिसाब से किराए पर ले सकते हैं. बता दें कि जिला चुनाव अधिकारी ने बीएमडब्ल्यू (BMW) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी लग्जरी कारों का किराया 21,000 रुपये प्रति दिन तय किया है, जबकि एसयूवी (SUV) मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट (Mitsubishi Pajero Sport) को अधिकतम 12,600 रुपये प्रति दिन किराए पर लिया जा सकता है.


वहीं इनोवा, फॉर्च्यूनर, क्वालिस जैसी एसयूवी का किराया 2,310 रुपये प्रति दिन, स्कॉर्पियो और टवेरा के लिए 1,890 रुपये प्रति दिन और जीप, बोलेरो और सूमो के लिए 1,260 रुपये प्रति दिन तय किया गया है, जिसमें फ्यूल कॉस्ट भी शामिल है.


ECI ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपये की है


बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने राज्य विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी थी. चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए खर्च की लिमिट तय करता है कि कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल समान स्तर पर चुनाव लड़ सके. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला