UP Assembly Election 2022: जनपद ललितपुर में संबोधित करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ललितपुर सदर विधानसभा सीट और महरौनी विधानसभा सीट के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. साथ ही कहा कि कमल के फूल पर बटन दबाकर दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाए.
उमा भारती ने अखिलेश यादव को आए सपने का जिक्र करते हुए कहा कि हमने भी कहा कि हम भी सपना देखेंगे और दो दिन बाद हमें जो सपना आया उसमें शोले फिल्म का गब्बर सिंह का सपना आया. जो पत्थर की चट्टान पर चढ़कर कहता है कि जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि गब्बर आ जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के विकास की बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे डिफेंस कॉरिडोर और बलविंदर जैसी विकास योजनाएं और बेतवा लिंक परियोजना देहा संचालित की जा रही है. जिससे क्षेत्र का अधिक विकास होगा.
उमा भारती ने इस सवाल का दिया जवाब
उमा भारती से पूछा गया कि क्या बीजेपी पार्टी यह समझती है कि बुंदेलखंड की सीटें जीतने के लिए उमा भारती को जाना चाहिए तब उन्होंने कहा कि नहीं हम केवल बुंदेलखंड में 14 तारीख तक है, उसके बाद पूरे प्रदेश में और पूर्वांचल में भी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी के सवाल पर जो उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कानून राज नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि हम प्रियंका गांधी के सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझते.
ये भी पढ़ें :-
UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?