UP Assembly Election 2022: यूपी (UP) के बलिया (Ballia) में शनिवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वे केवल बीस प्रतिशत लोगों के प्रतिनिधि बनकर रह गए हैं. इस दौरान उन्होंने सपा के सरकार बनाने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जुबान से साल 2017 में भी सपा की सरकार बन गई थी. केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने जिले के फेफना में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए ये कहा.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की लड़ाई हो रही है. गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव को केवल बीस प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधि बताया और कहा कि सपा की गुंडागर्दी को याद कर लोग आज भी दहल उठते हैं, वे सपा सरकार के दौरान आतंक राज और दंगे को भूले नही हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को एहसास हो गया है कि उनका जाना तय है, ऐसा उनके बोझिल चेहरे को देखकर स्पष्ट हो गया है कि योगी सरकार एक बार फिर बनने जा रही है.


बलिया में 3 मार्च को होगी वोटिंग


आपको बता दें कि बलिया में यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होना है. इस चरण में कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं आज पांचवें चरण में यूपी के राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 5th Phase Voting Live: यूपी चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34 फीसदी मतदान


UP Election 2022: राजा भैया ने प्रतापगढ़ में डाला वोट, कुंडा में जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा