Giriraj Singh on UP Election 2022: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश का एक परिवार सालों तक अमेठी (Amethi) और अमेठी के लोगों का उत्पीड़न करता रहा लेकिन यहां का विकास नही किया. मंत्री ने कहा कि दुख होता है कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी अमेठी में इलाज के लिए एक ढंग का अस्पताल नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय तक नहीं बन पाया है और न ही कोई अन्य विकास हुआ है.


पत्रकारों से बातचीत में यूपी विधानसभा के आगामी चुनाव के सवाल पर सिंह ने कहा, ''योगी जी के नेतृत्व मे बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार पुन: 2022 में बनेगी. गुंडों का सफाया होगा. योगी जी हैं तो गुंडे मवाली कहां रुक सकते हैं.' यूपी से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज ने कहा कोई भी लडे़, फर्क नहीं पड़ने वाला है.


स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी का तेजी से विकास होगा- गिरिराज सिंह


इससे पहले सैनिक स्कूल परिसर कौहार में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अमेठी की जिम्मेदारी 55-60 सालों से जिन लोगों के पास थी, उन्होंने अमेठी का विकास नहीं किया, लेकिन (स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री) स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी का तेजी से विकास होगा, यहां के हर ग्रामीण इलाके को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा.


सिंह ने कहा कि अमेठी में यह पहली कुश्ती नहीं है, इससे पहले 2014 और 2019 में राजनीतिक कुश्ती हो चुकी जिसमें स्मृति ईरानी विजयी हुई थी. यह उसी का नतीजा है कि आज अमेठी में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का आयोजन किया गया है. गौरतलब हैं कि अमेठी में यह कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 19 सितंबर तक चलेगी इसमे 23 राज्य के 750 पहलवान भाग ले रहे हैं.



यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- योगी सरकार का हो जाएगा सफाया, BJP चला रही है झूठ का ट्रेनिंग सेंटर


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाई, इन सदस्यों को मिली जिम्मेदारी