UP Assembly Election 2022: गोंडा (Gonda) में 27 फरवरी को पांचवें चरण में जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसे देखते हुए चुनाव आयोग (Election commission) ने गोंडा में नए जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार (DM Ujjwal Kumar) की तैनाती की है. चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने मतदान को सकुशल निपटाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ गोंडा सदर विधानसभा और तरबगंज विधानसभा के कुछ बूथों का निरीक्षण किया.
डीएम ने बूथ पर सभी जरूरी सुविधाओंं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है. वहीं कोतवाली नगर और तरबगंज थाने का निरीक्षण कर चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण निपटाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई करें और जितने भी असलहे अभी तक नहीं जमा किए गए हैं, उन्हें 2 दिनों के अंदर जमा कराए जाएं.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश
साथ ही डीएम उज्ज्वल कुमार ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. वहीं जीजीआईसी इंटर कॉलेज में बूथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में व्याप्त गंदगी को हटाने के लिए ईओ नगर पालिका को कहा है. इस दौरान डीएम ने सख्त हिदायत दी कि कोई भी कर्मचारी, किसी प्रत्याशी या पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेगा, अगर वे ऐसा करते हैं तो कठोर कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं किया जाएगा.
उपद्रवियों होगी ये कार्रवाई
डीएम ने कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अब तक अवैध शराब, असलहे, शांति व्यवस्था के लिए की गई निरोधात्मक कार्रवाई, संवेदनशील बूथों पर शांति व्यवस्था को लेकर बनाई गई रणनीति आदि के बारे में पूछताछ की तथा अभिलेखों को देखा. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि उपद्रवियों को चिन्हित कर उन्हें लाल कार्ड थमाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जिला बदर अपराधी जिले में कतई निवासित न हो पाए. उन्होंने कहा कि आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों और अन्य संभावित उपद्रवियों को भारी मुचलकों में पाबंद करा दें.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल