UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी सौगातों की बारिश की है. उन्होंने गुरुवार की सुबह 10.30 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 1305 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके पूर्व वे विश्व स्तरीय सार्वजनिक क्षेत्र के यूपी के पहले वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे. यहां पर उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बटन दबाकर लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया. इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर बारीकी के साथ इसके बारे में अधिकारियों के साथ जानकारी हासिल की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर माह गोरखपुरवासियों के लिए सौभाग्यशाली महीना रहा है. उन्होंने कहा कि सात दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खाद कारखाना, एम्स और आरएमआरसी सेंटर की सौगात मिली. नगर निगम का भव्य सदन भी बन गया है. गोरखपुर की चौड़ी सड़कें, अनवरत मिल रही बिजली और 1305 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं. प्रदेश और देश के युवा देश को समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए आगे आएंगे ऐसी उम्मीद है.
सीएम ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचे. यहां पर उन्होंने 1305 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल और आज मिलाकर 1850 करोड़ रुपये की परियोजनओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. वाटर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए सौगात मिली है. परिवार के साथ रामगढ़ ताल में घूमने और युवाओं को लुभाने वाला रामगढ़ताल का पानी इस समय बहुत साफ है. वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में प्रशिक्षण हासिल कर यहां के ग्रामीण अंचल के युवा भी देश और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को साबित कर मुकाम हासिल कर सकते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ये दावा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर एक हजार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा. कुछ युवाओं को वो मंच पर स्मार्टफोन और टैबलेट देंगे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र-छात्राओं को संस्थान में स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगा. युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ और अवसर मिल रहा है. टैबलेट और स्मार्टफोन से पता चल जाएगा कि कौन-कौन सी योजनाएं हैं. आप नौकरी करने वाले से नौकरी देने वाले बन सकते हैं. आप स्मार्टफोन और टैबलेट से सरकार की योजनाओं को देखकर उसका लाभ ले सकते हैं. बीजेपी की सरकार ने सबका साथ और सबके विकास के मंत्र को लागू करने का काम किया है. गरीबों से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलने के साथ एक्सप्रेसवे, एम्स, खाद कारखाना, शुगर मिल, स्कूल-कालेज की सौगात मिल रही है. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ हुई तो यहां पर लोगों ने निवेश भी किया. 2017 के पहले हर रोज दंगे होते थे. आज प्रदेश में व्यापक पैमाने पर निवेश भी हो रहा है.
सीएम ने कहा कि नौकरी में कोई कोई अड़चन नहीं आई है. 4.5 लाख युवाओं को नौकरी और 1.5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ चुके हैं. आज फ्री में राशन, वैक्सीन और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. कल और आज मिलाकर 1850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. समग्र विकास को आगे बढ़ाने वाले कार्यक्रम हो रहे हैं. स्कूल-कालेजों में भी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा. इसका प्रयोग कर वे सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के साथ स्टार्टअप शुरू करके नौकरियों की अपेक्षा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मुद्रा योजना समेत अनेक योजनाएं करियर बनाने के लिए आपका इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आप इस स्मार्टफोन और टैबलेट का अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए सही तरीके से प्रयोग करके अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे.
जानिए सांसद रविकिशन ने क्या कहा?
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि विकास की परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार योजनाओं की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कहा कि अब यहां पर गोवा की तर्ज पर विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगात मिल रही है. अब रामगढ़ताल में सी-प्लेन से सीधे उतर सकेंगे. पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर युवा प्रशिक्षण हासिल कर भारत और विश्व स्तर पर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय-अंतर राष्ट्रीय फलक पर चमका सकेंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के साथ पूरा यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. हर तरफ विकास हो रहा है. गुंडों-माफियाओं के घर पर बुलडोजर चल रहा है. युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट की सौगात मिल रही है. उन्होंने कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में कमल खिलाएंगे, भगवा लहराएंगे.
ये भी पढ़ें-
Dehradun News: अगर जा रहे हैं देहरादून तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस