UP Election 2022: प्रयागराज के हंडिया में सपा प्रत्याशी के ऑफिस में बांटे गए पैसे, वीडियो हुआ वायरल
UP Election 2022: प्रयागराज के हंडिया (Handia) विधानसभा सीट से विधायक और सपा उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद के चुनाव कार्यालय में लोगों के बीच पैसा बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
UP Assembly Election 2022: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक हाकिम लाल बिंद (Hakim Lal Bind) पर वोटरों के बीच पैसे बांटकर उन्हें लुभाए जाने का आरोप लगा है. वोटरों को पैसे बांटे जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो और विपक्षी प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने सपा के तीन नेताओं समेत करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन सभी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह मामला प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र के हंडिया कस्बे का ही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दस फरवरी का बताया जा रहा है. हंडिया सीट से विधायक और सपा उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद ने कस्बे में स्थित अपने चुनाव कार्यालय में एक इलाके के लोगों की बैठक बुला रखी थी. बैठक कार्यालय की छत पर हुई. बैठक खत्म होने के बाद जितने लोग सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे, उन सभी को पांच-पांच सौ रुपये के नोट बांटे जा रहे थे.
वायरल वीडियो में नहीं दिख रहे हैं हाकिम लाल बिंद
इस दौरान किसी ने पैसे बांटे जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हंडिया सीट के सपा नेता रमाकांत विश्वकर्मा, अभिमन्यु यादव और भवन यादव समेत कई दूसरे लोग सीढ़ियों से नीचे उतरते लोगों में पैसे बांट रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो में विधायक हाकिम लाल बिंद नजर नहीं आ रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर हंडिया के ही पूर्व विधायक और इस चुनाव में निषाद पार्टी से चुनाव लड़ रहे बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार प्रशांत सिंह ने ट्विटर और ई-मेल के जरिये चुनाव आयोग और स्थानीय अफसरों को शिकायत भेजकर उनसे कार्रवाई की मांग की है.
हार की डर से बौखला गए हैं विधायक: प्रशांत सिंह
प्रशांत सिंह की शिकायत के बाद सरकारी अमला हरकत में आया और उसने सपा के तीन नेताओं रमाकांत विश्वकर्मा, अभिमन्यु यादव और भुवन यादव को नामजद करते हुए दस अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता पूर्व विधायक और निषाद पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत सिंह का कहना है कि मौजूदा विधायक अपनी हार की डर से बौखला गए हैं, इसी वजह से अब वोटरों के खरीद-फरोख्त में जुट गए हैं.
हाकिम लाल बिंद ने कहा- यह बीजेपी की साजिश
वहीं सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने इसके पीछे बीजेपी की साजिश बताई है. उनका कहना है कि जिस समय उनके दफ्तर में कोई नहीं था, उसी दौरान बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंचकर ड्रामा रचा और उसका वीडियो बना लिया. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि वीडियो में उनके पदाधिकारी कैसे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-