(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: हरीश द्विवेदी का निशाना, कहा- अगर अखिलेश सीएम लायक होते तो जनता नहीं नकारती
बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सीएम पद के लायक है ही नहीं, अगर होते तो उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें सिरे से नहीं नकारती.
UP Elections: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी के नेता अब सपा पर लगातार हमलावर हो रहे है. बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ये तक कह दिया कि वो सीएम पद के लायक है ही नहीं, अगर होते तो उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें सिरे से नहीं नकारती. ये तो पिता मुलायम सिंह ने उन्हें सीएम बना दिया, अगर दोबारा वो इस पद के योग्य होते तो प्रदेश की जनता उन्हें सीएम जरूर बनाती.
'जिन्ना के रास्ते पर चलकर अखिलेश यूपी के टुकड़े करना चाहते है'
इसके साथ ही हरीश द्विवेदी ने जिन्ना वाले बयान पर भी अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला . उन्होंने अखिलेश यादव को जिन्नवादी करार देते हुए कहा कि जो व्यक्ति जिन्ना को अपना आदर्श मानकर उनके राह पर चलना चाहता हो उसे यूपी की जनता पहले ही नकार चुकी है. देश का बंटवारा करने वाले, अराजकता फैलाने वाले, धर्म के नाम पर तुष्टिकरण करने वाले जिन्ना के रास्ते पर चलकर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के टुकड़े करना चाहते है, वो यूपी में दंगा करवाना चाहते है.
अखिलेश ने जनता की कमाई को लूटा है - हरीश द्विवेदी
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव धर्म के नाम पर यूपी को बांटना चाहते है. इसलिए जनता उन्हें ऐसा करने ही नहीं देगी. वो वंसवादी परंपरा के तहत सीएम बन गए, और उन्हें लगता है कि सीएम बनना उनका अधिकार है, लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि ये पद किसी की जागीर नहीं है. अखिलेश यादव ने जनता की कमाई लूट कर अपने परिवार में रखी है, जिसे जनहित में निकालने का काम सरकार कार्रवाई के जरिए कर रही है.
'खाद कारखाना और एम्स की स्थापना वरदान है'
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स की स्थापना होना पूरे पूर्वांचल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. विकास की दृष्टि से बीजेपी किसान, मजदूर और समाज हित में लगातार विकास के नए आयाम लिख रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- कुछ लोग टोंटी...