UP Election 2022: पश्चिमी यूपी के चुनावी प्रचार के माहौल में गर्मी बनी हुई है. वहीं  पश्चिमी यूपी में बीजेपी  तो कुंडली मार कर ही बैठ गई है. बड़े-बडे़ नेता यहां प्रचार के लिए मैदान में डटे हुए हैं. जैसे यही पूरे यूपी चुनाव का नतीजा तय करने वाला है. आज भी दो शहरों बुलंदशहर और गाजियाबाद में अमित शाह के प्रचार का कार्यक्रम है.दोनों जगहों पर अमित शाह जनसभा और डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. 


अमित शाह का आज का कार्यक्रम



  • अमित शाह दोपहर 12 बजे अनूप शहर में जनसभा करेंगे.

  • दोपहर 1.15 बजे बुलंदशहर के डिबाई में जनसभा करेंगे

  • दोपहर 3.30 बजे लोनी में जनसभा होगी.

  •  शाम 4.30 बजे लोनी में घर-घर संपर्क अभियान भी करेंगे.

  • लोनी के रामलीला मैदान में अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर गर्जुर के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 


बुधवार को अमितशाह ने बदायूं में डोर-टू डोर कैंपने किया


वहीं बुधवार को बदायूं में अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया और जब लोगों के बीच भाषण दिया तो पहली बार 2022 के चुनावी प्रचार में बजरंगवली को लेकर आए. अमित शाह ने कहा, ''यूपी में अब कोई बाहूबली नहीं है, सिर्फ बजरंगबली है. विपक्ष के शासन में हर जिले में एक बाहुबली, एक माफिया होता था...अब कोई बाहुबली नहीं है, अब हैं तो बजरंग बली है.'' अमित शाह ने दावा किया कि बुआ-बबुआ की सरकार में यूपी गुंडाराज का गुलाम था. वहीं शाह ने कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार की पीठ भी थपथपाई.


अमित शाह ने समाजवादियों को बताया दंगावादी


अमित शाह ने  कहा, ''अखिलेश जी, मुलायम जी मुख्यमंत्री थे तो इनके साथ आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी दिखते थे, लेकिन आप लोगों ने तीन साल से इन्हें देखा है क्या? भाजपा सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है.'' अमित शाह ने एक बार फिर समाजवादियों को दंगावादियों की पार्टी बताने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा दंगाई, उतना बड़ा सपाई.


राजनाथ सिंह अमरोहा के नौगांवा सादात सीट पर प्रचार करेंगे


गौरतलब है कि देश के गृह मंत्री गाजियाबाद में आज प्रचार करेंगे तो वहीं रक्षा मंत्री मुरादाबाद और अमरोहा में होंगे. बता दें कि  राजनाथ सिंह आज अमरोहा के नौगांवा सादात सीट पर प्रचार करेंगे. वे  मुरादाबाद के कुंदर की सीट पर भी सभा करेंगे. 


बीजेपी के दिग्गजों के जवाब में उतरे विपक्षी नेता
इधर बीजेपी के दिग्गज नेताओं के धुंआधार प्रचार अभियान को जवाब देने के लिए अखिलेश और जयंत की जोड़ी भी पश्चिमी यूपी में जमकर प्रचार कर रही है. खास बात ये है कि  अखिलेश और जयंत की जोड़ी ना सभा, ना डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही है  बल्कि अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की रणनीति अपना रही है. इसी के साथ बता दें कि जिस बुलंदशहर और गाजियबाद में आज अमित शाह के प्रचार का कार्यक्रम है. वहीं पर विपक्ष ने उन्हें जवाब देने की रणनीति बनायी है. दरअसल बुलंदशहर में दोनों नेता आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगे. इतना ही नहीं गाजियाबाद में दोपहर 2 बजे आद  बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


UP Election 2022: बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और एमआईएम के नेता गुरुवार को गरमाएंगे चुनावी माहौल, जानिए कौन नेता कहां होगा