BJP Candidates List 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख नजदीक है. फिलहाल तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी भी 7 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. बीते दिन भी बीजेपी (BJP) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इस सूची में दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.
वहीं इससे पहले बीजेपी ने अपनी तीन लिस्ट में 194 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों के नाम जारी किए है. पार्टी ने 15 जनवरी को 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल था. इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई थी जिस्में सिर्फ दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी. वहीं तीसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. कुल मिलाकर बीजेपी अब तक 203 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.
यूपी चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अब तक कितने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
- पहली लिस्ट- 107 उम्मीदवारों के नाम घोषित
- दूसरी लिस्ट- 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित
- तीसरी लिस्ट- 85 प्रत्याशितों के नाम घोषित
- चौथी लिस्ट- 8 उम्मीदवारों के नाम घोषि
- कुल उम्मीदवार- 203
यूपी में 7 चरणों मे होंगे चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधासनभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी को, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें